scorecardresearch

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक्स के सातवें दिन क्या होगा भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल, जानिए

पैरालंपिक खेलों के छठे दिन भारत ने कुल पांच मेडल जीते. भारत के मेडलों की संख्या अब 20 हो गई है. बुधवार को भारत इस संख्या में इजाफा करने की पुरजोर कोशिश करेगा. सातवें कौन-कौनसे खिलाड़ी भारत की पदक तालिका में योगदान दे सकते हैं, यहां देखिए.

Harvinder Singh Harvinder Singh
हाइलाइट्स
  • भारत पैरालंपिक्स में 20 मेडल जीत चुका है.

  • सातवें दिन तीरंदाज हरविंदर सिंह पर होगी नजर

पेरिस पैरालंपिक्स 2024 (Paris Paralympics 2024) के सातवें दिन जब भारतीय एथलीट मैदान में उतरेंगे तो सभी की निगाहें तीरंदाज हरविंदर सिंह पर टिकी होंगी. टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हरविंदर इस बार अपने मेडल का रंग जरूर बदलना चाहेंगे. तीरंदाजी के अलावा खेलों के सातवें दिन भारत एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस, पावरलिफ्टिंग, शूटिंग और साइक्लिंग में नजर आएगा. 

खेलों के पांचवें दिन भारत ने कुल पांच मेडल जीते. शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने पुरुषों के ऊंची कूद (High Jump) टी63 फाइनल में रजत और कांस्य पदक जीते. जबकि अजीत सिंह और सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की एफ46 भाला फेंक प्रतियोगिता में रजत और कांस्य पदक हासिल किया. महिलाओं की 400 मीटर टी20 दौड़ में दीप्ति जीवनजी ने भी कांस्य पदक जीता. 

बुधवार को भारत की पावरलिफ्टर परमजीत कौर और सकीना खातून एक्शन में होंगी. इसके अलावा पुरुषों के शॉट पुट एफ46 फाइनल में सचिन खिलारी, मोहम्मद यासर और रोहित कुमार खेलते नजर आएंगे. जबकि भाविनाबेन पटेल महिला एकल टेबल टेनिस क्वार्टरफाइनल में प्रतिस्पर्धा करेंगी. आइए जानते हैं कि किस खेल में कब हिस्सा लेंगे भारत के खिलाड़ी.

सम्बंधित ख़बरें

पेरिस में सातवें दिन भारतीय पैरा-एथलीट्स के खेल

पैरा एथलेटिक्स
दोपहर 1.35 बजे: पुरुषों के शॉटपुट एफ46 फाइनल में सचिन खिलारी, मोहम्मद यासर और रोहित कुमार
दोपहर 3.17 बजे: अमीषा रावत महिलाओं के शॉट पुट एफ46 फाइनल में
रात 10.50 बजे: पुरुष क्लब थ्रो एफ51 फाइनल में प्रणव सूरमा, धरमबीर और अमित सरोहा
रात 11.03 बजे: महिलाओं की 100 मीटर टी12 दौड़ राउंड 1 में सिमरन शर्मा 

पैरा-तीरंदाजी
शाम 5.49 बजे: पुरुष एकल रिकर्व ओपन 1/16 एलिमिनेशन राउंड में हरविंदर सिंह 
शाम 6.40 बजे: पुरुषों के एकल रिकर्व ओपन 1/8 एलिमिनेशन राउंड में हरविंदर सिंह (क्वालिफाई करने पर)
रात 9.17 बजे: पुरुष एकल रिकर्व ओपन क्वार्टर फाइनल में हरविंदर सिंह (क्वालिफाई करने पर)
रात 10.08 बजे: पुरुष एकल रिकर्व ओपन सेमीफाइनल में हरविंदर सिंह (क्वालिफाई करने पर)
रात 10.57 बजे: पुरुष एकल रिकर्व ओपन कांस्य पदक मैच में हरविंदर सिंह (सेमीफाइनल हारने पर)
रात 11.14 बजे: पुरुष एकल रिकर्व ओपन गोल्ड मेडल मैच में हरविंदर सिंह (सेमीफाइनल जीतने पर)

पैरा पावरलिफ्टिंग
दोपहर 3.30 बजे: पुरुषों के 49 किग्रा तक के फाइनल में परमजीत कौर
रात 8.30 बजे: महिलाओं के 45 किग्रा तक फाइनल में सकीना खातून

पैरा टेबल टेनिस
दोपहर 2.15 बजे: महिला एकल वर्ग 4 के क्वार्टरफाइनल में भाविनाबेन पटेल 

पैरा-शूटिंग
दोपहर 1 बजे: पी4-मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन राउंड में रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह 
3.45 अपराह्न: पी4-मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में रुद्रांश खंडेलवाल और निहाल सिंह (क्वालिफाई करने पर)

पैरा-साइक्लिंग (रोड)
सुबह 11.57 बजे: पुरुषों के सी2 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में अरशद शेख
दोपहर 12.32 बजे: महिलाओं के सी1-3 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में ज्योति गडेरिया