scorecardresearch

Paris Paralympics 2024: क्या Javelin Throw में नवदीप सुधारेंगे टोक्यो की भूल? जानिए कैसा होगा 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: भारत अब तक पैरालंपिक्स में 27 पदक जीत चुका है. खेलों के 10वें दिन शनिवार को कौन-कौनसे खिलाड़ी इस मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे, यहां देखिए.

Navdeep Missed Out on a medal by whiskers in Tokyo Paralympics 2024 Navdeep Missed Out on a medal by whiskers in Tokyo Paralympics 2024
हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे नवदीप

  • रात 10:30 बजे लेंगे जैवलिन थ्रो में हिस्सा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में जारी पेरिस पैरालिंपिक (Paris Paralympics) के 10वें दिन शनिवार को भारत अपने 30 पदक पूरे करने के लिए तैयार है. आयोजन खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं. अब तक 27 पदक जीतकर टोक्यो पैरालंपिक्स 2020 का रिकॉर्ड तोड़ने वाले भारतीय एथलीट अपने अभियान का जोरदार अंत करने के लिए आतुर होंगे. 

हाई जंपर प्रवीण कुमार ने जहां शुक्रवार को भारत का एकमात्र गोल्ड जीता, वहीं पैरालंपिक्स में डेब्यू कर रहे शॉट पुटर होकाटो होतोज़े सेमा ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत के लिए नौवें दिन का अंत किया. अब शनिवार को पैरा साइक्लिंग (Para-Cycling), पैरा-कनोइंग (Para-Canoeing), पैरा स्विमिंग (Para-Swimming) और पैरा एथलेटिक्स (Para-Athletics) में खिलाड़ियों के पास भारत के लिए पदक जीतने का मौका होगा. 

10वें दिन किस पर नजर?
खेलों के दसवें दिन सबकी नजर एफ41 कैटेगरी में जैवलिन थ्रो एथलीट नवदीप पर टिकी होगी. नवदीप टोक्यो पैरालंपिक्स में मेडल के बेहद करीब आने के बावजूद चौथे स्थान पर रहे थे. पेरिस में वह टोक्यो की भूल को सुधारकर पोडियम पर जगह पक्की करना चाहेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

पैरा-साइक्लिंग में अरशद शेख और ज्योति गडेरिया भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. पैरा कनोइंग में यश कुमार और प्राची यादव भारतीय ध्वज के तले हिस्सा लेंगे. पैरा तैराकी में सुयश जाधव और पैरा-एथलेटिक्स में सिमरन शर्मा और दिलीप गावित भारत के पदकों की संख्या 30 के पार पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करेंगे. 

शनिवार को कुछ ऐसा होगा भारत का शेड्यूल 
पैरा साइक्लिंग
पुरुष सी1-3 रोड रेस फ़ाइनल - अरशद शेख (दोपहर 1 बजे)
महिला सी1-3 रोड रेस फ़ाइनल - ज्योति गडेरिया (दोपहर 1.05 बजे)

पैरा-कनोइंग
पुरुष केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल) - यश कुमार (दोपहर 1.30 बजे)
महिला वीएल2 200 मीटर (सेमीफाइनल) - प्राची यादव (दोपहर 1.58 बजे)
पुरुष केएल1 200 मीटर (अंतिम ए और बी) - यश कुमार (क्वालिफाई करने पर, दोपहर 2.50 बजे)
महिला वीएल2 200 मीटर (फाइनल ए और बी) - प्राची यादव (क्वालिफाई करने पर, दोपहर 3.14 बजे)

पैरा-स्विमिंग
पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (हीट) - सुयश जाधव (दोपहर 1.55 बजे)
पुरुष 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (फाइनल) - सुयश जाधव (क्वालिफाई करने पर, तो रात 10 बजे)

पैरा एथलेटिक्स
पुरुष जैवलिन थ्रो एफ40, एफ41 (फाइनल) - नवदीप (रात 10.30 बजे)
महिला 200 मीटर टी12 दौड़ फाइनल - सिमरन शर्मा (रात 11.04 बजे)
पुरुष 400 मीटर टी47 दौड़, फाइनल - दिलीप गावित (रात 12.29 बजे)