scorecardresearch

Paris Paralympics 2024: दूसरे मेडल की तलाश में उतरेंगी Avani Lekhara और Preeti Pal, चौथे दिन ऐसा होगा भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल

पेरिस पैरालंपिक्स खेलों के चौथे दिन सुकांत कदम एसएल4 श्रेणी के पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में अपने हमवतन सुहास यतिराज का सामना करेंगे. मुकाबले में जीत किसी की भी हो, भारत के लिए एक पदक सुनिश्चित हो जाएगा.

हाइलाइट्स
  • पेरिस पैरालंपिक्स में पांच मेडल जीत चुका है भारत

  • अवनि ने जीता है देश का एकमात्र गोल्ड

भारत की गोल्डन गर्ल अवनि लेखरा (Avani Lekhara) पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics 2024_ में अपने दूसरे मेडल पर दावा ठोकने के लिए रविवार को एक बार फिर फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद शतुहू शूटिंग रेंज (Chateauroux shooting range) में उतरेंगी. अवनि के अलावा पैरा-एथलीट प्रीति पाल भी अपने दूसरे मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगी.

महिला एकल 10 मीटर एयर राइफल (एचएस1) प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली अवनि जहां सिद्धार्थ बाबू के साथ मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. वहीं प्रीति स्टड ड फ्रांस (Stade de France) में महिलाओं की 200 मीटर टी35 दौड़ में हिस्सा लेंगी. 

पेरिस पैरालंपिक्स खेलों के चौथे दिन सुकांत कदम एसएल4 श्रेणी के पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में अपने हमवतन सुहास यतिराज का सामना करेंगे. मुकाबले में जीत किसी की भी हो, भारत के लिए एक पदक सुनिश्चित हो जाएगा. इसके अलावा नितेश कुमार एसएल3 श्रेणी के पुरुष एकल बैडमिंटन सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा का सामना करेंगे.

सम्बंधित ख़बरें

भारत के लिए एक मेडल जीतने का मौका रवि रंगोलिया, निशाद कुमार और राम पाल के पास भी होगा. रवि जहां पुरुषों की शॉट पुट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे वहीं निशाद और राम पुरुषों की ऊंची कूद (High Jump) में नजर आएंगे. 

पेरिस पैरालंपिक्स : चौथे दिन भारत का शेड्यूल

दोपहर 12:00 बजे
पैरा-बैडमिंटन : महिला एसएल3 क्वार्टरफाइनल, मनदीप कौर बनाम बोलाजी मरियम एनिओला (नाइजीरिया)

दोपहर 12:50 बजे
पैरा-बैडमिंटन : महिला एसएल 4 क्वार्टरफाइनल, पलक कोहली बनाम सादिया खलिमतूस (इंडोनेशिया)

दोपहर 1:00 बजे
पैरा-शूटिंग : आर3 मिश्रित 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन - अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बाबू

दोपहर 1:39 बजे
पैरा-एथलेटिक्स : महिला 1500 मीटर टी11 राउंड 1, रक्षिता राजू

दोपहर 1:40 बजे
पैरा-बैडमिंटन : महिला एकल एसयू5 क्वार्टरफाइनल, मनीषा रामदास बनाम ममिको तोयोदा (जापान)

दोपहर 2:00 बजे
पैरा रोइंग : मिश्रित युगल स्कल्स फ़ाइनल बी, अनीता, के. नारायण

दोपहर 3:00 बजे
पैरा-शूटिंग : आर5 मिश्रित 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालीफिकेशन, श्रीहर्ष देवरेड्डी

दोपहर 3:12 बजे
पैरा-एथलेटिक्स : पुरुष शॉट-पुट F40 फ़ाइनल, रवि रंगोली

शाम 5:00 बजे
पैरा-बैडमिंटन : महिला एसएच6 क्वार्टरफाइनल, नित्या श्री बनाम स्मिगिएल ओलिविया (पोलैंड)

शाम 7:00 बजे
पैरा-तीरंदाजी : मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल
पैरा-तीरंदाजी : पुरुष एकल कंपाउंड ओपन 1/8 एलिमिनेशन, राकेश कुमार बनाम स्वागुमिलांग केन (इंडोनेशिया)

रात 8:10 बजे
पैरा-बैडमिंटन : पुरुष एकल एसएल3 सेमीफ़ाइनल. नितेश कुमार
पैरा-बैडमिंटन : पुरुष एकल एसएल4 सेमीफ़ाइनल, सुहास यतिराज बनाम सुकांत कदम
पैरा-बैडमिंटन - महिला एकल एसयू5 सेमीफ़ाइनल (यदि क्वालिफाइड) - रात 8:10 बजे से - टी. मुरुगेसन

रात 8:30 बजे
पैरा-टेबल टेनिस : महिला एकल डब्ल्यूएस4 प्री-क्वार्टरफाइनल, भाविनाबेन पटेल बनाम मार्था वर्दिन (मेक्सिको)

रात 10:30 बजे
पैरा-एथलेटिक्स : पुरुष हाई जंप टी47 फ़ाइनल, निशाद कुमार, राम पाल
पैरा-एथलेटिक्स : महिला 200 मीटर टी35 फाइनल, प्रीति पाल

रात 10:45 बजे
पैरा-टेबल टेनिस : महिला एकल डब्ल्यूएस3 प्री-क्वार्टरफाइनल, सोनलबेन पटेल आंडेला विनसेटिच (क्रोएशिया)

रात 12:00 बजे
पैरा-बैडमिंटन : नित्या श्री और शिवराजन सोलयमलय बनाम सुब्हान और रीना मारलीना (इंडोनेशिया)

क्वालीफाई करने पर

रात 8:10 बजे के बाद से 
पैरा-बैडमिंटन : महिला एकल एसएल3 सेमीफ़ाइनल, मनदीप कौर
पैरा-बैडमिंटन : महिला एकल एसयू5 सेमीफ़ाइनल. मनीषा रामदास
पैरा-बैडमिंटन : महिला एकल एसएच6 सेमीफ़ाइनल, नित्या श्री

रात 9:17 मिनट
पैरा-तीरंदाजी : पुरुष एकल कंपाउंड ओपन क्वार्टरफ़ाइनल, राकेश कुमार

रात 10:24 बजे
पैरा-तीरंदाजी : पुरुष एकल कंपाउंड ओपन सेमीफ़ाइनल, राकेश कुमार