कबड्डी फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. उनके चेहरे की मुस्कान यानी प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) वापस आ गया है. पीकेएल 2021-22 सीज़न 22 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होने वाला है. यह पीकेएल का आठवां सीजन होगा. इस बार इस लीग में 12 टीमें भाग लेंगी. ये टीमें होंगी - यूपी योद्धा, यू मुंबा, तमिल थलाइवाज, तेलुगु टाइटन्स, पुनेरी पलटन, पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स, हरियाणा स्टीलर्स, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, दबंग दिल्ली केसी और जयपुर पिंक पैंथर्स.
कोविड-19 के कारण बंद दरवाजों के पीछे होंगे मैच
भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण यह लीग भी बंद दरवाजों के पीछे आयोजित की जाएगी. ट्रिपल हेडर के दिनों में, प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 सीज़न के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. इसके बाद दूसरा मैच रात 8:30 बजे और तीसरा मैच 9:30 बजे खेला जाएगा. बाकी दिनों में, दो मैच शाम 7:30 बजे और 8:30 बजे आयोजित किए जाएंगे. इन सब के साथ ही सीजन के पहले हाफ के फिक्स्चर भी जारी कर दिए गए हैं.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा प्रसारण
ऐसा पहली बार होगा जब सीज़न के पहले चार दिनों में ट्रिपल हेडर और सीज़न के पहले हाफ के लिए कुल सात ट्रिपल हेडर होंगे. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 के सारे मैच शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल और कन्वेंशन सेंटर में होंगे. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 का पहला मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2021-22 मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा.