पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक के बाद एक नए-नए विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं. पिछले दिनों पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स के एंकर नौमान नियाज को शो से उठकर जाने को कह दिया था. अब इसी मामले में एक नया मोड़ आ गया है. द नेशन के मुताबिक पीटीवी ने नौमान नियाज़ और शोएब अख्तर दोनों को ऑफ- एयर करने का फैसला किया है. द नेशन के मुताबिक पीटीवी ने नौमान नियाज (Nauman Niaz) और शोएब अख्तर दोनों को ऑफ-एयर करने का फैसला किया है. इसके अलावा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अख्तर और नियाज दोनों को टेलीविजन पर आयोजित किसी दूसरे कार्यक्रम में तब तक हिस्सा नहीं लिया जाएगा, जब तक कि दोनों के बीच विवाद की जांच पूरी नहीं हो जाती.
शो के दौरान ही शुरू हो गई थी बहस
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने बताया कि मंगलवार को चल रहे टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की पांच विकेट से जीत के बाद मैच के बाद के शो में मेजबान नौमान नियाज और अख्तर के बीच हुई बहस ने सबको हैरान कर दिया. बहस के बाद शोएब ने ने अपना माइक्रोफोन उतार दिया और सेट से निकल गए. जबकि नियाज ने उन्हें वापस भी नहीं बुलाया. इस शो में क्रिकेट के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स (Sir Vivian Richards), डेविड गॉवर (David Gower) के साथ और लोग भी शामिल थे. इस विवाद के बाद पीटीवी ने आगे की पूछताछ तक अख्तर और नियाज दोनों को ऑफ-एयर करने का फैसला किया है.
कई सवालों से बचते नज़र आए थे शोएब अख्तर
अख्तर और नियाज को लेकर यह विवाद तब शुरू हुआ जब पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने पीटीवी शो होस्ट के सवालों को नजरअंदाज कर दिया और दूसरें कई मुद्दों पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया. शोएब अख्तर का नजरअंदाज करना पीटीवी होस्ट को परेशान कर दिया. नतीजतन नियाज ने अख्तर से कहा कि वह अपने साथ इस तरह का बरताव बर्दाश्त नहीं करेंगे. नराज होकर पीटीवी होस्ट ने अख्तर को ब्रेक से पहले ही शो छोड़ने के लिए कह दिया. वहीं दूसरी तरफ नौमान नियाज ने भी ट्विटर पर हुए इस विवाद में अपना पक्ष रखा