पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हज़ारे ट्रॉफी की सबसे तेज सेंचुरी बनाकर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. अनमोलप्रीत ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में महज 35 गेंद में शतक जड़ डाला. मैच खत्म होने तक उन्होंने 45 गेंद पर 115 रन बनाए. इसी के साथ उन्होंने यूसुफ पठान का 15 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
रिकॉर्ड की किताबों में दर्ज हुए अनमोलप्रीत
हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भारत के युवा बल्लेबाजों ने विस्फोटक बल्लेबाजी करने की अपना क्षमता का प्रदर्शन किया था. अब अनमोलप्रीत ने वनडे फॉर्मैट में खेली जाने वाली विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी इस अंदाज़ को बरकरार रखा है.
अनमोलप्रीत 35 गेंद में शतक जड़कर विजय हज़ारे ट्रॉफी में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2009-10 सीजन में 40 गेंद में सेंचुरी मारी थी.
इस विस्फोटक शतक के साथ अनमोलप्रीत वर्ल्ड क्रिकेट की रिकॉर्डबुक में भी पहुंच गए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट (50 ओवर क्रिकेट) में सबसे तेज सेंचुरी बनाने के मामले में अनमोलप्रीत अब तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मेकगर्क (29 गेंद) पहले और साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स (31 गेंद) दूसरे स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि टॉप-3 में सिर्फ डी विलियर्स ही हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा किया है. डी विलियर्स ने 2015 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 31 गेंद पर सेंचुरी पूरी की थी. और आखिर 44 गेंद पर 149 रन बनाए थे. बात करें फ्रेजर-मेकगर्क की तो उन्होंने अपनी तूफानी सेंचुरी अक्तूबर 2023 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ बनाई थी.
आईपीएल ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
हैरान करने वाली बात है कि अनमोलप्रीत इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की ऑक्शन (IPL Auction 2025) में अनसोल्ड रहे. अनमोलप्रीत इससे पहले मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. साल 2021-24 के बीच न तो अनमोलप्रीत को ज्यादा मौके मिले, न ही वे कोई खास प्रदर्शन कर पाए हैं.
अनमोलप्रीत ने आईपीएल के नौ मैचों में 15.44 की औसत और 120.87 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं. और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 36 रन है. साल 2024 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. फाइनल तक पहुंचने वाली फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो मैचों में मौका दिया. और इन मुकाबलों में वह कुल पांच रन ही बना सके.
क्या रहा मैच का हाल?
पंजाब ने अरुणाचल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब के गेंदबाजों ने अरुणाचल को 48.4 ओवर में सिर्फ 164 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. इस मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा सात गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अनमोलप्रीत सिंह ने प्रभसिमरन सिंह के साथ 153 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. प्रभसिमरन ने 25 गेंद पर 35 रन बनाए. जबकि अनमोलप्रीत ने 45 गेंद पर 12 चौकों और नौ छक्कों के साथ 115 रन की अविजित पारी खेली. इस तूफानी पारी की बदौलत पंजाब ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.