
पंजाब के किला रायपुर में ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत 31 जनवरी से हो गई थी. और आज इसका तीसरा दिन है. इस ग्रीमण ओलंपिक को मिनी ओलंपिक के नाम से भी जाना जाता है. इसमें भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं.
ग्रामीण ओलंपिक्स में पहले दिन हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन हुआ, तो वहीं दूसरे दिन महिला कबड्डी, छठी रेस और वॉलीबॉल जैसे स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित किए गए.
आज इस मिनी ओलंपिक का तीसरा दिन है. आज इसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, अंडर 19 पुरुषों और महिलाओं की दौड़ के अलावा हॉकी, रस्साकशी के अलावा बुजुर्गों की दौड़ समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है.
कोहरा बना मुसीबत
इस मिनी ओलंपिक के लिए कोहरा कल एक मुसीबत बन गया था. लेकिन आज कल के मुकाबले कोहरा कम है. इसलिए आज मुकाबलों में दिक्कत उतनी नहीं होगी. बता दें कि आज मुकाबलों का फाइनल खेला जाएगा. साथ ही कई अन्य गेम्स भी खेले जाएंगे.
क्या बोली अमृतसर की टीम
बताते चले कि अमृतसर की टीम कबड्डी में गोल्ड जीत चुकी है. ऐसे में जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि वे अपनी तैयारी के लिए साल भर रोज प्रैक्टिस करती हैं. और उन्होंने गोल्ड भी किला रायपुर को हराकर अपने नाम किया है.
आज के मुकाबले
ये मुकाबला रहेगा खास
आज 65, 75 और 80 साल के बुजुर्गों की दौड़ होगी. ये दौड़ मेल और फिमेल दोनों की होगी. इस मुकाबले पर लोगों की निगाहें होंगी. यह इसलिए भी खास होगा क्योंकि इससे इन बुजुर्गों का फिटनेस लेवल देखने को मिलेगा.
कनाडा ने आया खिलाड़ी
इस ग्रामीण ओलंपिक में कनाडा से भी एक खिलाड़ी आ रहा है. उनके बारे में खास बात है कि वह अपनी एक अंगुली पर एक क्विंटल वजन उठा सकते हैं. उनकी इस प्रतिभा को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है.
इनके अलावा एक शख्स की और प्रतिभा देखने को मिलेगी. इनके में बताया गया है कि वह अपने एक कान से एक क्विंटल वजन को खींचते हैं.
साथ ही एक शख्स के बारे में बताया गया है जो हल को अपने मुंह में लेकर कुछ करतब दिखाते हैं. यानी कुल मिलाकर कहे तो इस मिनी ओलंपिक में आज का दिन काफी रोमांच भरा रहने वाला है.
इसके अलावा पंजाब के बाजीगरों को देखने का मौका मिलेगा. बाजीगर दरअसल एक ऐसा समुदाय है जो काफी पहले के जमाने से करतब करता आ रहा है. और इनके बारे में बताया जाता है कि यह लोग अपनी खुद की लाई हुई मिट्टी के उपर ही करतब करते हैं.