
पंजाब में किला रायपुर रूरल ओलंपिक्स के पहले दिन रिकॉर्ड भी बने. 1500 मीटर की रेस में छोटे-छोटे बच्चों ने हिस्सा लिया. इस दौड़ में मेरठ की शहीद भगत सिंह एकेडमी की 9 साल की लड़की ने रिकॉर्ड बनाया. इस लड़की ने अंडर-10 में 1500 मीटर की गर्ल्स रेस में नया रिकॉर्ड बनाया. इस लड़की ने 5.41 मिनट में ये दौड़ पूरा कर लिया. जबकि पहले ये रिकॉर्ड 6.12 मिनट का था.
क्या होती है ट्रेनिंग-
मेरठ की टीम के कोच ने बताया कि ये लड़कियां की ट्रेनिंग 3 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम को होती है. ये खिलाड़ी सुबह साढ़े 3 बजे उठती हैं और पौने 4 बजे ग्राउंड में पहुंच जाते हैं. साढ़े 4 बजे से ट्रेनिंग शुरू हो जाती है और 8 बजे तक चलती है. इसके बाद शाम को 3 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रेनिंग चलती है. इनकी ट्रेनिंग रोज होती है.
क्या है इनकी डाइट-
इन छोटी-छोटी बच्चियों काफी मेहनत करती हैं. रिकॉर्ड बनाने वाली मेरठ की 9 साल की लड़की ढाई साल से रेस की ट्रेनिंग ले रही है. इस टीम की एक छोटी बच्ची ने बताया कि वो मूंग की दाल, चना, बादाम, काजू खाती हैं और दूध पीती हैं.
बंजारों के करतब-
रूरल ओलंपिक्स में बंजारों के करतब दिखाई दिए. इस खेल में जमीन के अंदर 2 लकड़ियों को गाड़ दिया जाता है. उसके आगे मिट्टी का ढेर लगा रहता है और उसके ऊपर पैर रखकर खाट के ऊपर कूदना होता है.
ये भी पढ़ें: