
पंजाब में लुधियाना के किला रायपुर में रूरल ओलंपिक्स का आगाज हो गया है. खेल उत्सव में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. इस आयोजन में 3 तरह के खेल होते हैं. इसमें ग्रामीण खेल, आधुनिक खेल और परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स शामिल हैं. 4 दिनों तक चलने वाले इस खेल उत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस रूरल ओलंपिक्स में कौन-कौन से खेल हो रहे हैं.
ट्रैक्टर रेस-
रूरल ओलंपिक में ट्रैक्टर रेस का आयोजन होता है. इस रेस में ट्रैक्टर का इस्तेमाल होता है. अभी रूरल ओलंपिक्स में बैलों की रेस पर रोक लगी हुई है. इसका असर ट्रैक्टर रेस की लोकप्रियता पर पड़ रहा है. इस रेस को देखने के लिए हजारों लोग जुटते हैं.
रस्साकशी-
रस्साकशी प्रतियोगिता में कई टीमें हिस्सा लेती हैं. इन टीमों में ताकतवर खिलाड़ी होते हैं. यह खेल ताकत का प्रदर्शन है. जिस टीम में सबसे ज्यादा ताकतवर खिलाड़ी होते हैं, उनकी जीत सुनिश्चित मानी जाती है. इस खेल में रस्सी के बीच में कपड़ा बांध दिया जाता है और दोनों तरफ दो टीमें होती हैं. इसके बाद खींचतान शुरू होती है. जो टीम रस्सी को अपनी तरफ खींच लेती है, उसकी जीत होती है.
चिचो चिन गनेरियां-
इस खेल में दो टीमें होती हैं. इसमें सीधी लाइन खींची जाती है.
गिल्ली डंडा का खेल-
बचपन में हर कोई गिल्ली डंडा का खेल खेला गया. यह खेल ग्रामीण इलाकों में काफी लोकप्रिय है. गिल्ली डंडा कई तरह से खेला जाता है. गिल्ली डंडा रूरल ओलंपिक्स का एक लोकप्रिय खेल है.
किकली-
इस खेल में दो लोग आमने-सामने होते हैं. इसके बाद एक दूसरे के हाथ पकड़ लेते हैं और गोल-गोल घूमते हैं. घूमते हुए जो खिलाड़ी गिर जाता है, उस आउट दिया जाता है.
गिटा पत्थर-
यह खेल 5 छोटे पत्थरों से खेला जाता है. इसमें सबसे पहले सभी पत्थरों के टुकड़ों को उछाला जाता है. इसके बाद एक एक करके उठाया जाता है. इसमें एक पत्थर को उछाला जाता है. इस दौरान नीचे पड़े पत्थरों को इकट्ठा करना होता है और फिर उछाले गए पत्थर को कैच करना होता है. पहले एक-एक पत्थर उठाना होता है, फिर दो-दो पत्थर उठाना होता है. आखिर में सभी पत्थर साथ उठाने होते हैं.
कोकला छपकी-
इस खेल में एक गोलाई में सभी खिलाड़ी बैठते हैं. इस दौरान एक खिलाड़ी कपड़ा लेकर खड़ा रहता है. बैठे हुए खिलाड़ी पीछ नहीं देखते हैं. कपड़ा लेकर चलने वाला खिलाड़ी हर सभी बैठे हुए लोगों के पीछे घूमता है. इसके बाद खिलाड़ी कपड़े को किसी एक खिलाड़ी के पीछे रख देता है. इसके बाद जिसके पीछे कपड़ा रखा होता है, वो कपड़ा रखने वाले को पकड़ता है. कपड़ा रखने वाले को खाली जगह पर बैठना होता है. अगर उससे पहले वो पकड़ा जाता है तो वो आउट हो जाता है.
ये भी पढ़ें: