आज आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की भिड़ंत होनी है. आईपीएल 2022 टेबल-टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने 13वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से भिड़ने पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है.
जोस बटलर की 68 गेंदों में 100 रनों की पारी से आरआर ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हरा दिया था. अपने शुरुआती मुकाबले में, आरआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया, जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर, आरसीबी ने अपना आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स से 5 विकेट से हारने के बाद 3 विकेट से जीता.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आप राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच देख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे Disney+ Hotstar ऐप पर देख सकते हैं और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार, 4 अप्रैल को शाम 07:30 बजे IST पर खेला जाएगा.
RR के बल्लेबाज बन सकते हैं मुसीबत
आरआर को बटलर और सैमसन से खासी उम्मीद है. संजू सैमसन मुंबई के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये थे. सैमसन अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखकर आगे बढ़कर नेतृत्व करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे, इसलिए भी उनसे खासी उम्मीद रखी जा रही है. शिमरोन हेटमायर ने पहले दोनों मैचों में ताबड़तोड़ रन जुटाये इस बार भी उनसे यही उम्मीद है.
दोनों टीमों के प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वनिन्दु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: