
एशिया कप में आज भारत का मुकाबला हांगकांग से होगा. दुबई में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर पहले ही भारतीय टीम ने मजबूती बना ली है. आज का मैच जीतते ही टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंच जाएगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका है. बता दें कि हांगकांग के मुकाबले भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है.
The #INDvHK clash is just around the corner! ⏳#TeamIndia | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/XjzYsFzNuC
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का मानना है कि रवि बिश्नोई को भारत की प्लेइंग इलेवन में अवेश खान की जगह लेनी चाहिए. कनेरिया का मानना है कि यह युवा स्पिनर हांगकांग के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकता है.
रवि बिश्नोई से टीम को होगा फायदा
कनेरिया ने कहा कि उनके लाइनअप में एक अतिरिक्त स्पिनर होने से भारतीय टीम को फायदा होगा. क्योंकि यूएई की पिचें स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं. कनेरिया ने आगे कहा कि भारत के पास पहले से ही तीन सीमर हैं, क्योंकि हार्दिक पांड्या अपने चार ओवर का पूरा कोटा डाल सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रवि बिश्नोई को शामिल करने से काफी फर्क पड़ेगा. वह भारत के लिए असली तुरुप का इक्का हो सकते हैं. यूएई के हालात भी उनकी मदद करने वाले हैं. उनके पास पहले से ही भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के रूप में तीन तेज गेंदबाज हैं. उन्हें एक और स्पिनर मिल सकता है और इससे भारत की गेंदबाजी और मजबूत होगी.
Getting Match Ready! 👌 👌#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvHK pic.twitter.com/DuPwgatgQc
— BCCI (@BCCI) August 30, 2022
दीपक हुड्डा को मौका दे सकती टीम प्रबंधन
कनेरिया ने आगे कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से अपने प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव करने की उम्मीद नहीं है, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन दीपक हुड्डा को मौका दे सकता है. क्योंकि वह उनके लिए काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज का भविष्य बहुत उज्ज्वल है.
कनेरिया ने कहा कि, भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव नहीं करना चाहेगा. क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट में एक ही लाइनअप के साथ खेलना होगा. लेकिन उनकी टीम में दीपक हुड्डा जैसा भी स्टार बल्लेबाज है, जो भविष्य का सुपरस्टार है. उन्होंने कहा कि वह एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जो रन बनाना जानता हैं. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.