
Predictions for Champions Trophy Semifinalist: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. रोहित शर्मा की (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला दुबई में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.
भारत ग्रुप स्टेज मुकाबलों में 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से मैच खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी शुरू कर दी है. आइए जानते हैं किसने और क्या भविष्यवाणी की है?
कुल इतनी टीमें ले रहीं हिस्सा
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल हैं. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे.
शास्त्री और पोंटिंग ने की ऐसी भविष्यवाणी
टीम इंडिया के पूर्व कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में पाकिस्तान को फाइनलिस्ट नहीं माना है. उन्होंने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच सकती हैं.
रिकी पोंटिंग ने कहा कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर चुना है. ऑस्ट्रेलियाई और टीम इंडिया में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. इस दौरान पोंटिंग ने चेतावनी भी दी कि पाकिस्तानी टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम पिछले कुछ समय से वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन किसी बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बारे में ज्यादा भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.
गांगुली और अकरम ने कही यह बात
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि और अन्य टीमों में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड में से कोई भी टीम हो सकती है.
पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि वह चाहेंगे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीते. हालांकि उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के लिए इतना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा. दुबई की पिच आसान नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा कि मेरी चाहत है कि पाकिस्तान सेमाफाइनल तक जाए और फिर फाइनल मैच पर कब्जा कर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और रविन्द्र जड़ेजा.