scorecardresearch

रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड...बनें 8वें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को अपने खाते में दो और उपलब्धि जोड़ ली हैं. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट में मामले में दिग्गज शेन वार्न और डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है.

हाइलाइट्स
  • श्रीलंका के डी सिल्वा को बनाया शिकार

  • अब सात बॉलर ही अश्विन से आगे

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को अपने खाते में दो और उपलब्धि जोड़ ली हैं. उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट में मामले में  दिग्गज शेन वार्न और डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है. इस तरह भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. डेल स्टेन के टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट थे, अब इस मामले अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं.

श्रीलंका के डी सिल्वा को बनाया शिकार
रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट की चौथी पारी के 28वें ओवर की 5वीं गेंद पर धनंजय डी सिल्वा का विकेट लेते हुए ये रिकॉर्ड बनाया. सिल्वा उनका 440वां शिकार बनें. टेस्ट विकेट लेने के मामले में डेल स्टेन दुनिया के 8वें गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन से ठीक ऊपर 7वें स्थान पर हैं कैरिबियाई क्रिकेटर कॉटनी वाल्श, जिन्होंने 519 टेस्ट विकेट लिए थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अब सात बॉलर ही अश्विन से आगे हैं.

1.मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट
2.शेन वॉर्न- 145 मैच, 708 विकेट
3.जेम्स एंडरसन- 169 मैच, 640 विकेट
4.अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
5.ग्लेन मैग्राथ- 124 मैच, 563 विकेट
6.स्टुअर्ट ब्रॉड- 152 मैच, 537 विकेट
7.कॉर्टनी वाल्श- 132 मैच, 519 विकेट
8. रविचंद्रन अश्विन- 86 मैच, 440 विकेट