scorecardresearch

Kohli-Rohit के बाद Ravindra Jadeja ने भी लिया टी20 क्रिकेट से संन्यास, जानिए कैसा रहा है करियर 

Ravindra Jadeja Retirement: जडेजा ने जीत के एक दिन टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहने की घोषणा की. वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद पिछले 24 घंटे में टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

टी20 विश्व कप 2024 में भारत की जीत के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद जडेजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर इस फैसले की घोषणा की.

जडेजा ने लिखा, "आभार से भरे दिल के साथ मैं टी20 अंतर्राष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं. गर्व से दौड़ने वाले एक अडिग घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. अब मैं अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा." 

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर 17 साल बाद ट्रॉफी जीती. भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में प्रोटियाज टीम 169 रन ही बना सकी.

सम्बंधित ख़बरें

जडेजा ने कहा, "टी20 वर्ल्ड कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का शिखर था. यादों के लिए, हौसला अफजाई के लिए और अटूट समर्थन के लिए शुक्रिया." 

कुछ ऐसा रहा है करियर 
फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले 35 साल के जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले. बल्ले से फिनिशर की भूमिका निभाने वाले जडेजा ने 41 पारियों में 21.45 की औसत से 515 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 29.85 की औसत और 7.13 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 54 विकेट भी लिए.

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में जडेजा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 46 रन है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में बनाया था. गेंद से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप में आया जब उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट लिए. फील्डिंग के लिए पहचाने जाने वाले जडेजा मैदान के चारों कोनों में मुस्तैद रहे. उन्होंने अपने करियर में 28 कैच भी लपके.

खेलते रहेंगे वनडे-टेस्ट
जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एक सुसज्जित खिलाड़ी हैं. इस टूर्नामेंट में वह चार खिताब जीत चुके हैं. तीन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ और एक, 2008 में राजस्थान रॉयल्स के साथ. 

जडेजा उन मुट्ठी भर क्रिकेटरों में से एक हैं जो पिछले कुछ समय से भारत के लिए तीनों फॉर्मैट खेल रहे हैं. टी20 से संन्यास लेने के बाद वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे. जडेजा अब तक 72 टेस्ट  और 197 वनडे खेल चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 3036 रन (औसत 36.14) और 294 विकेट (24.13) हैं. वनडे में उनके नाम 2756 रन (औसत 32.42) और 220 विकेट (36.07) हैं.