scorecardresearch

IPL 2024: पलक झपकते ही हासिल कर लिया टारगेट... Lucknow SuperGiants पर Sunrisers Hyderabad की विस्फोटक जीत में टूटे ये रिकॉर्ड

इस जीत के साथ सनराइजर्स अंक तालिका में टॉप चार में पहुंच गई है. पैट कमिंस की टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.

SRH vs LSG SRH vs LSG
हाइलाइट्स
  • हेड-अभिषेक ने 9.4 ओवर में चेज किए 166 रन

  • हेड ने जमाया 16 गेंद में अर्धशतक

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच बुधवार को खेला गया मैच दो हिस्सों में बंटा रहा. लखनऊ की पहली पारी अड़चनों से भरी रही, जहां उसके बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए और किसी तरह 165 रन का स्कोर बोर्ड पर लगा सके. मैच के दूसरे हिस्से में ऐसा लगा मानो हैदराबाद के अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड अलग ही पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे हों.

ये दोनों बल्लेबाज पहली ही गेंद से लखनऊ पर हमलावर रहे. नतीजतन, हैदराबाद ने 166 रन का लक्ष्य 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. हेड 30 गेंद पर आठ चौकों और आठ छक्कों के साथ 89 रन बनाकर नाबाद रहे. अभिषेक ने 28 गेंद पर आठ चौकों और छह छक्कों के साथ 75 रन की अविजित पारी खेली. इससे पहले कि लखनऊ के गेंदबाज समझ पाते कि उनके साथ क्या हो रहा है, सनराइजर्स ने 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. 

बडोनी-पूरन ने संभाली थी लखनऊ की ढहती हुई पारी
लखनऊ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला जरूर किया लेकिन उसके बल्लेबाज हैदराबाद की पिच को समझ नहीं पाए. भूवनेश्वर कुमार ने अपनी धारदार स्विंग से पावरप्ले में ही क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टॉयनिस को वापस भेज दिया, जबकि केएल राहुल 33 गेंदों तक संघर्ष करने के बाद 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

क्रुणाल पांड्या भी 21 गेंद पर 24 रन ही बना सके जिसके बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला. 
बडोनी ने 30 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए, जबकि पूरन ने 26 गेंद पर 48 रन की पारी खेली. दोनों के बीच हुई 99 रन की साझेदारी ने ही लखनऊ को 165 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

सनराइजर्स टॉप चार में, मुंबई बाहर
इस जीत के साथ सनराइजर्स अंक तालिका में टॉप चार में पहुंच गई है. पैट कमिंस की टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं और वह प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियन्स बिना मैदान पर उतरे ही पूरी तरह प्लेऑफ से बाहर हो गई है. दरअसल, मुंबई के 12 मैचों में आठ अंक हैं. अगर हार्दिक पांड्या की टीम अपने बचे हुए दो मैच जीत भी जाती है तो 12 अंक उसे प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए काफी नहीं.

ये रिकॉर्ड हुए चकनाचूर
दूसरी पारी में हेड-अभिषेक की आतिशबाजी ने लखनऊ के गेंदबाजों का हौसला तो तोड़ा ही, ये रिकॉर्ड भी तोड़े:

आईपीएल मैच में पावरप्ले के दो टोटल में सबसे ज्यादा फर्क 
80 रन: एलएसजी (27/2) बनाम एसआरएच (107/0) हैदराबाद (आज)
69: जीटी (23/3) बनाम आरसीबी (92/1) बेंगलुरु (2024)
65: आरसीबी (40/3) बनाम केकेआर (105/0) बेंगलुरु (2017)
59: एमआई (31/3) बनाम सीएसके (90/0) वानखेड़े (2015)

सम्बंधित ख़बरें

सनराइजर्स के लिए सबसे तेज़ 50 (आईपीएल)
16 गेंदें: अभिषेक शर्मा बनाम एमआई हैदराबाद 2024
16 गेंदें: ट्रैविस हेड बनाम डीसी दिल्ली 2024
16 गेंदें: ट्रैविस हेड बनाम एलएसजी हैदराबाद (आज)
18 गेंदें: ट्रैविस हेड बनाम एमआई हैदराबाद 2024

आईपीएल में सबसे बड़ा पावरप्ले टोटल
125/0: एसआरएच बनाम डीसी दिल्ली (2024)
107/0: एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद (आज)
105/0: केकेआर बनाम आरसीबी बेंगलुरु (2017)
100/2: सीएसके बनाम पीके वानखेड़े (2014)
93/1: पीके बनाम केकेआर कोलकाता (2024)

आईपीएल में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:
6: डेविड वार्नर
4: ट्रैविस हेड 
3: सुनील नारायण
3: क्रिस गेल

100 रन की साझेदारी के लिए सबसे कम गेंदें (आईपीएल):
30: हेड-अभिषेक बनाम डीसी दिल्ली (2024)
34: हेड-अभिषेक बनाम एलएसजी हैदराबाद (आज)
36: हरभजन-जे सुचित बनाम पीके वानखेड़े (2015)
36: लिन-नरेन बनाम आरसीबी बेंगलुरु (2017)

आईपीएल में 20 से कम गेंदों में सबसे ज्यादा फिफ्टी:
3: जेक फ्रेजर-मैकगर्क
3: ट्रैविस हेड
2: सुनील नरेन
2: कीरन पोलार्ड
2: ईशान किशन
2: केएल राहुल
2: निकोलस पूरन
2: यशस्वी जायसवाल

आईपीएल में पहले 10 ओवर के बाद सबसे बड़ा स्कोर:
167/0: (9.4) एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद (आज)
158/4: एसआरएच बनाम डीसी दिल्ली 2024
148/2: एसआरएच बनाम एमआई हैदराबाद 2024
141/2: एमआई बनाम एसआरएच हैदराबाद 2024

आईपीएल में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते हुए जीतना (100+ लक्ष्य):
62: एसआरएच बनाम एलएसजी हैदराबाद (आज) (लक्ष्य: 166) 
57: डीसी बनाम पीके ब्रेबॉर्न 2022 (लक्ष्य: 116)
48: डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई नवी मुंबई 2008 (लक्ष्य: 155)