स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है. अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका ‘विदाई टूर्नामेंट’ होगा. फेडरर ने 41 साल की उम्र में टेनिस को अलविदा कहने का फैसला सुनाया है. रोजर फेडरर 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं.
रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए फेडरर ने कहा कि मैंने फॉर्म में लौटने के लिए बहुत कोशिशें की हैं. लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमता को जानता हूं, अब मैं 41 साल का हो चुका हूं और अपने 24 साल के करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेल चुका हूं. टेनिस ने मुझे इतना कुछ दिया जितना मैं सपने में भी नहीं सोच सकता हूं, लेकिन मुझे ये पता है कि मुझे अब अपने करियर को खत्म कर देना है. अब मैं टेनिस जरूर खेलूंगा लेकिन ग्रैंड स्लैम दौरे में नहीं. यह मेरे लिए मीठा और कड़वा दोनों तरह का फैसला है. फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए ये बात बताई.
बता दें फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं. इस खेल के बाद फेडरर के घुटने की कई सर्जरी हुई.
आईये लीवर कप के बारे में विस्तार से जानते हैं.
अंतरराष्ट्रीय लेवल पर खेले जाने वाले इनडोर हार्ड कोर्ट टेनिस प्ले की शुरूआत प्राग ( Prague) में 22 से 24 सितंबर 2017 को हुई थी. इस मुकाबले में पुरुषों की टीम शामिल होती है. 2017 में हुए पहले मुकाबले में टीम यूरोप ने टीम वर्ल्ड को हराया और ट्रॉफी अपने नाम की. बतातें चलें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत यूएस ओपन के दो सप्ताह बाद होती है. टूर्नामेंट का आयोजन अलग-अलग मेजबान शहर करते हैं.
रॉड लेवर के नाम पर पड़ा है इस टूर्नामेंट का नाम
बता दें कि इस टूर्नामेंट का नाम ऑस्ट्रेलियाई टेनिस दिग्गज रॉड लेवर के नाम पर रखा गया है, रॉड लेवर एक टेनिस खिलाड़ी है, रॉड लेवर को टेनिस की दुनिया का स्टार प्लेयर माना जाता है. टूर्नामेंट का नाम ऑस्ट्रेलियाई टेनिस दिग्गज रॉड लेवर के नाम पर रखा गया है, एक टेनिस खिलाड़ी जिसे व्यापक रूप से खेल के इतिहास में सबसे महान में से एक माना जाता है.
इस बार होने जा रहा है पांचवा मुकाबला
2022 का लेवर कप टूर्नामेंट लेवर कप का पांचवां मुकाबला होगा, इस टूर्नामेंट में यूरोप और बाकी दुनिया की टीमों के पुरुषों टेनिस टीम हिस्सा लेंगे. इस बार यह टूर्नामेंट 23 से 25 सितंबर तक यूनाइटेड किंगडम के लंदन में O2 एरिना में इनडोर हार्ड कोर्ट में खेला जाएगा.
लगातार मुकाबले में जीती है यूरोप की टीम
बता दें कि अब तक हुए चारों मुकाबले में टीम यूरोप लगातार जीतती आई है, इस बार भी टीम युरोप ये मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी, साथ ही ये मुकाबला रोजर फेडरर की विदाई के तौर पर भी याद किया जाएगा.