बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border-Gavaskar Trophy 2024) में टीम इंडिया (Team India) फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. अब 6 दिसंबर 2024 से एडिलेड (Adelaide) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से भिड़ने के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयार हैं.
व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अब टीम से जुड़ चुके हैं. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ अपने इरादे जता दिए हैं. ये दोनों खिलाड़ी एडिलेड में अपने नाम खास उपलब्धि जोड़ने से बस कुछ कदम दूर हैं.
हिटमैन रोहित शर्मा के निशाने पर ये खास रिकॉर्ड
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला डे-नाइट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. मैच 6 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी. रोहित शर्मा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत हासिल करने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे.
पोंटिंग से निकल जाएंगे आगे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग भारत के खिलाफ 11 मुकाबलों में सिर्फ दो में जीत ही हासिल कर पाए थे. एडिलेड में विजय प्राप्त करते ही रोहित शर्मा जहां पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे, वहीं भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे कप्तान भी बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं. दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हैं. इन महान कप्तानों की अगुवाई में टीम इंडिया को क्रमशः तीन-तीन मैचों में जीत मिली है.
एडिलेड में विराट खेलेंगे पर्थ वाली पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के धांसू बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला हमेशा जमकर बोला है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा था. एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कोहली एक कीर्तिमान बनाने से बस कुछ रन दूर हैं. जी हां, विराट कोहली ने एडिलेड ओवल के ग्राउंड पर अभी तक 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 957 रन बनाए हैं.
यदि वह दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 43 रन और बना लेते हैं तो वह इस ग्राउंड पर एक हजार रन पूरे कर लेंगे. कोहली ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट के बाद दूसरे नंबर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा हैं. उन्होंने एडिलेड के मैदान पर 11 मैचों में 940 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली ने बनाए हैं इतने रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किंग कोहली अभी तक ओवरऑल 26 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इसमें वह 2147 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के नाम 9 टेस्ट शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 14 मैचों में 1457 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 4 हाफ सेंचुरी शामिल है. आपको मालूम हो कि टीम इंडिया ने अभी तक कुल चार डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से तीन में उसे जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें