scorecardresearch

Sachin Tendulkar: 2007 में क्रिकेट के 'भगवान' सचिन ने रचा था इतिहास, बने थे वनडे में 15 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

29th June in Cricket History: सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक और 96 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 51 शतक हैं. 

Sachin Tendulkar (file photo) Sachin Tendulkar (file photo)
हाइलाइट्स
  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे 93 रन 

  • आंद्रे नेल की छठी गेंद पर पूरे किए थे 15 हजार रन

Sachin Tendulkar 15,000 ODI Runs: क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वैसे तो कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं लेकिन 29 जून का दिन उनके लिए बेहद खास है. जी हां, इसी दिन उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15, 000 रन पूरे किए थे. सचिन यह उपलब्धि हासिल करने वाले वनडे इतिहास के पहले क्रिकेटर हैं. मास्टर ब्लास्टर ने यह कारनामा 29 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेलफास्ट में किया था.

शतक से सिर्फ सात रन से चुक गए थे
सचिन तेंदुलकर ने पारी के 18वें ओवर में पेसर आंद्रे नेल की छठी गेंद पर सिंगल लेकर 15 हजार का आंकड़ा छुआ था. उसी गेंद पर ओवर थ्रो के चार रन भी मिले थे यानी छठी गेंद पर 5 रन बने थे. तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में सचिन ने 106 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली थी जब टीम इंडिया 227 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ओपनिंग में उतरे सचिन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 13 चौके और 2 छक्के लगाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन पारी के 32वें ओवर में आउट हुए. सचिन तेंदुलकर की इस पारी की बदौलत ही टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया था. 

वनडे में बनाए हैं 18,426 रन 
तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू 15 नवंबर 1989 में किया था. उसी साल उन्होंने 18 दिसंबर को करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेला. वनडे क्रिकेट में सचिन ने 463 मैचों की 452 पारियों में कुल 18,426 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक है. दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं. 

सबसे पहले लगाया था दोहरा शतक
वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सचिन कुल 100 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे. उन्होंने 24 फरवरी, 2010 को ग्वालियर में 200 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में सचिन ने भारत की ओर से रिकॉर्ड 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. तेंदुलकर साल 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे थे जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था.