भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सलीम दुर्रानी का 2 अप्रैल 2023 की सुबह 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. इस खबर से भारत सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी दुखी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्रानी की मौत की सूचना पर अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दुख जताया है.
बेहतरीन ऑलराउंडर थे दुर्रानी
सलीम दुर्रानी अपने समय में टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर थे. उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग के लिए जाना जाता था. उन्होंने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला था. उन्होंने भारत के लिए कुल 29 टेस्ट मैच खेलते हुए 25.04 की औसत से 1202 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. दुर्रानी के बारे में कहा जाता है कि वह फैंस की मांग पर क्रिकेट के मैदान में छक्का लगाया करते थे. इसी तरह वह फैंस के खास बन गए थे. वह पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. उन्हें यह सम्मान 1960 में मिला था.
जीत में अहम भूमिका निभाई थी
सलीम दुर्रानी ने प्रथम श्रेणी के मैचों में 33.37 की औसत से 8,545 रन बनाए. इनमें 14 शतक शामिल हैं. वह घरेलू क्रिकेट में उन्होंने गुजरात, राजस्थान और सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. दुर्रानी ने क्रिकेट जगत में 60-70 के दशक में अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से अलग पहचान बनाई थी. 1961-62 में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक 2-0 की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. कोलकाता टेस्ट में सलीम ने आठ और मद्रास टेस्ट में 10 विकेट लिए थे.
अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था जन्म
भारत की ओर क्रिकेट खेलने वाले सलीम दुर्रानी का जन्म 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था. वह जब 8 साल के थे तो उनका परिवार पाकिस्तान के कराची में आकर बस गया था. इंडिया-पाकिस्तान बंटवारे के समय उनका परिवार भारत आ गया था.
क्रिकेट से संन्यास के बाद फिल्म इंडस्ट्री में किया काम
सलीम दुर्रानी ने आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 1973 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सलीम ने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया. उन्होंने ने फिल्म चरित्र में अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ काम किया था. सलीम के लुक्स की पूरी दुनिया दीवानी थी.
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर लिखा, सलीम दुरानी जी क्रिकेट के दिग्गज थे, अपने आप में एक लीजेंड थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैदान के अंदर और बाहर वो अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से काफी दुखी हूं. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिलें. पीएम मोदी ने लिखा है कि मुझे उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला है और मैं उनके बहुमुखी व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुआ. निश्चित रूप से उनकी कमी खलेगी.