scorecardresearch

सैम करन ने बनाया इंग्लैंड को चैंपियन, जानिए अब तक के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के कौन रहे हैं हीरो

ICC T20 World Cup 2022 का चैंपियन इंग्लैंड बन गया है. इंग्लैंड विश्व विजेता पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर बना है. T20 विश्व कप 2022 के फाइनल के हीरो इंग्लैंड के सैम करन रहे. जिनके गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते सैम करन को विश्व कप 2022 फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच सिलेक्ट किया गया. हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अभी तक हुए ICC T20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कौन रहे हैं.

T20  ICC World Cup T20 ICC World Cup
हाइलाइट्स
  • ICC T20 World Cup पहले फाइनल में इरफान पठान बने थे मैन ऑफ द मैच

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के जरिए आयोजित सीमित ओवरों का एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है. ICC T20 क्रिकेट विश्व कप का पहला टूर्नामेंट 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. जिसमें भारत विश्व विजेता रही थी. वहीं ICC T20 विश्व कप 2022 के 8 वें संस्करण में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर विश्व विजेता बन गया है. इंग्लैंड ने दूसरी बार ICC T20 विश्व कप अपने नाम किया है. इससे पहले इंग्लैंड 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC T20 विश्व कप हासिल किया था.  टी20 पुरुष विश्व कप 2022 का आठवां संस्करण श्रीलंका और नामीबिया के बीच पहले दौर के मैचों के साथ शुरू हुआ. जो इंग्लैंड की जीत के साथ खत्म हुआ. 

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल के हीरो रहे सैम करन (Sam Curran). जिनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने घुटने टेक दिए. सैम करन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. जिसमें से उनकी 15 गेंद तो पाकिस्तान के बल्लेबाज बल्ले पर ही नहीं ले पाए. इस मुकाबले में सैम करन का इकोनॉमी रेट 3 का रहा. 

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के मैन ऑफ द मैच सैम करन रहे. आइये जानते हैं कि अब तक हुए ICC T20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल का हीरो कौन रहे हैं. 

T20 world cup 2021: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2021 का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया रही थी. इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच मिशेल मार्श बने थे. मिशेल मार्श ने इस मुकाबले में 50 गेंद खेलकर 77 रन की शानदार पारी खेली थी. जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे. इस मुकाबले में मिशेल मार्श का स्ट्राइक रेट 154 रहा था. 

T20 world cup 2016: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2016 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका (155 रन) और वेस्ट इंडिज (161 रन) के बीच हुआ था. इस मुकाबले को वेस्ट इंडिज ने 4 विकेट से जीता था. इस ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2016 का मैन ऑफ द मैच मार्लोन सैम्युल्स 66 गेंद में 85 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 9 चौके लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 128.78 रहा. 

T20 world cup 2014: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2014 का फाइनल मुकाबला भारत (130 रन) और श्रीलंका (134 रन) के बीच हुआ था. जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इस मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बेहतरीन पारी खेली थी. संगकारा ने 35 गेंद में 1 छक्के और 6 चौके की मदद से 52 की पारी खेली थी. इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 148.57 रहा. 

T20 world cup 2012: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2012 का फाइनल मैच वेस्ट इंडीज (137 रन) और श्रीलंका (101 रन) के बीच हुआ था. जिसे वेस्ट इंडिज ने 36 रन से जीतकर विश्व विजेता बना था. इस मुकाबले के हीरो मार्लोन सैम्युल्स रहे. उन्होंने 56 गेंद में 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं उनका स्ट्राइक रेट 139.28 था. बल्ले के साथ ही सैम्युल्स गेंद से भी बेहतरीन खेल दिखाया था. इन्होंने इस मुकाबले में 1 विकेट लिया था.

T20 world cup 2010: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2010 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (147 रन) और इंग्लैंड (148 रन) के बीच हुआ था. इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 7 विकेट से अपने नाम किया था. इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच क्रेग कीसवेटर रहे थे. क्रेग ने इस मुकाबले में 49 गेंद में 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 63 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट 128.57 था. 

T20 world cup 2009: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप 2009 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका (138 रन) और पाकिस्तान (139 रन) के बीच हुआ था. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीतकर विश्व विजेता बना था. इस मैच के हीरो शाहिद अफरीदी बने थे. अफरीदी ने 40 गेंद में 2 छक्के और 2 चौके मदद से 54 रन की पारी खेली थी. इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा था. इन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से भी बेहतर खेल दिखाया था. अफरीदी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया था. 

T20 world cup 2007: ICC T20 क्रिकेट विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में आयोजित हुआ था. इसके फाइनल मुकाबला भारत (157 रन) और पाकिस्तान (152 रन) के बीच हुआ था. ICC T20 क्रिकेट विश्व कप के पहला संस्करण में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर चैंपियन बना था. इस मैच के हीरो इरफान पठान रहे थे. पठान ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस मैच में उनका इकॉनॉमी रेट 4 का रहा था. इसके साथ ही उन्होंने 3 रन भी बनाए थे.