राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के शुक्रवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. दरअसल संजू ने अपने T20 (Sanju Samson T20 Record) करियर में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं. आईपीएल के मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ अपना 11वां रन बनाते ही वह इस आंकड़े तक पहुंच गए.
संजू सैमसन ने बनाया नया रिकॉर्ड (Sanju Samson T20 Record)
सैमसन से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर को लेकर 12 खिलाड़ियों ने ये उपलब्धि हासिल की है. सैमसन के नाम अब 205 T20 मैचों में 5035 रन हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. संजू ने अपने नाम T20 क्रिकेट में 394 चौके और 221 छके दर्ज कर चुके हैं.
दिल्ली के खिलाफ संजू का बेहतरीन प्रदर्शन (rajasthan royals vs delhi capitals)
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में संजू ने महज 19 गेंदों पर नाबाद 46 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए. संजू की इस तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दो विकेट गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स को 223 रनों का टारगेट दिया था. इस आईपीएल सीजन में ये किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.
सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर गेल (Chris Gayle T20 Record)
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल टॉप पर हैं. अब तक गेल ने 463 मैचों में 36.2 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक (chris gayle t20 centuries) और 88 अर्धशतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हैं. उन्होंने अब तक 472 T20 मैचों में 11,698 रन बनाए.