scorecardresearch

Serena Williams Retirement: सेरेना विलियम्स ने कहा टेनिस को अलविदा, 23 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी महान खिलाड़ी ने 17 साल की उम्र में जीता था अपना पहला US Open

Serena Williams Retirement: टेनिस की महान खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने खेल से रिटायरमेंट ले लिया है. इसकी घोषणा सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए की. सेरेना अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं.

serena serena
हाइलाइट्स
  • सेरेना ने 17 साल की उम्र में जीता था यूस ओपन

  • सेरेना दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एथलीटों में से हैं

टेनिस लीजेंड सेरेना विलियम्स ने आखिरकार अपने खेल को अलविदा कह दिया है. खेल से दुनियाभर में लोहा मनवाने वाली अमेरिका टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने बुधवार को अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इसकी घोषणा सेरेना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि  हर किसी के जीवन में एक समय आता है जब हम दूसरी दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लेते हैं. यह समय काफी कठिन होता है, और तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं. टेनिस को छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उलटी गिनती शुरू हो गई है.

सेरेना विलेम्स अपनी बहन के साथ घर में ही पढ़ी हैं

सेरेना विलियम्स, अपने बहन वीनस विलियम्स के साथ घर में ही पढ़ी हैं. उनके पिता ने उन्हें प्राथमिक से हाई स्कूल तक  होमस्कूल में ही पढ़ाया है. उनके पिता ने दोनों को घर में पढ़ाने का फैसला इसलिए किया ताकि वे टेनिस प्रैक्टिस और बेहतर तरीके से कर सकें. इसके बाद अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने द आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ फोर्ट लॉडरडेल में फैशन स्कूल में पढ़ाई की. उन्होंने 2000 से 2003 तक एक फैशन स्कूल में पढ़ाई की है. हालांकि, टेनिस के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ. 

सेरेना ने 17 साल की उम्र में जीता था यूएस ओपन

बता दें, सेरेना विलियम्स ने महज 17  साल की छोटी सी उम्र में अपना पहला यूएस ओपन जीता था. साल 1999 में सेरेना ने मार्टिना हिंगिस को हराकर ये खिताब जीता था.  23 ग्रैंड स्लैम के अपने शानदार करियर में यह उनका पहला बड़ा खिताब था. इसके बाद उन्होंने छह और यूएस ओपन खिताब जीते. 

सेरेना ने करियर में कुल 6 बार यह खिताब जीता था. उन्होंने साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में इस खिताब पर कब्जा किया था. 

सेरेना दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एथलीटों में से हैं

आपको बताते चलें कि सेरेना विलियम्स सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों में से एक रही हैं. वह लगभग दो दशकों से इस लिस्ट में हैं. हालांकि, उन्होंने हिस्से की कमाई का काफी दान में दिया है. सेरेना विलियम्स ने जमैका और अफ्रीका में स्कूल बनाने में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दान किया था. इसके अलावा वे केन्या में सेरेना विलियम्स सेकेंडरी स्कूल की सह-संस्थापक हैं, जिसे नवंबर 2008 में खोला गया था. 

चार ओलंपिक मेडल हैं सेरेना के नाम 

उपलब्धियों के हिसाब से सेरेना विलियम्स इतिहास की सबसे प्रसिद्ध महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं. सेरेना ने न केवल ओलंपिक में 4 मेडल जीते हैं बल्कि 36 मेजर खिताब और 23 ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीते हैं. वह एकमात्र महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने पुरस्कार राशि के तौर पर 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा पैसे जीते हैं.

सेरेना के नाम पर एक ग्रैंड स्लैम टर्म भी है

इतना ही नहीं बल्कि सेरेना विलियम्स ने 2002 फ्रेंच ओपन से 2003 ऑस्ट्रेलियन ओपन तक चार ग्रैंड स्लैम जीते हैं. ‘सेरेना’  के नाम पर टेनिस में एक प्रकार का ग्रैंड स्लैम भी है. 

सेरेना विलियम्स ने अब टेनिस को अलविदा कह दिया है. हालांकि पिछले कुछ वक्त से वह लगातार चोटिल चल रही थी. और वे अपने रिटायरमेंट को लेकर भी खबरों में चलती रही हैं.