दुनिया में क्रिकेट के कई खूबसूरत और पुराने स्टेडियम है. लेकिन शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के नाम जो रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, वो किसी भी स्टेडियम के नाम नहीं है. शारजाह का नाम क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया है. ये स्टेडियम 300 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी करने वाला दुनिया का पहला स्टेडियम बन गया है. 6 नवंबर को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला इस स्टेडियम में 300वां इंटरनेशनल मैच था.
शारजाह स्टेडियम ने रचा इतिहास-
यह क्रिकेट स्टेडियम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में है. इस स्टेडियम का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. ये मैदान कई ऐतिहासिक मैचों का गवाह रहा है. इस मैदान पर ही सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी, जिसे थंडर स्ट्रोम कहा जाता है. अब एक स्टेडियम ने 300 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होस्ट करने का इतिहास रच दिया है. इस स्टेडियम में अब तक कुल 252 वनडे, 38 टी-20 और 9 टेस्ट मैच खेला गया है.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच था पहला मैच-
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 300 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं. अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम जब इस मैदान पर वनडे मैच खेलने उतरी तो यह 300वां मुकाबला था. इस मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला मैच साल 1984 में खेला गया था. शारजाह में हुए पहले टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था.
तेंदुलकर ने खेली थी यादगार पारी-
इस मैदान में सचिन तेंदुलकर ने यादगार पारी खेली थी. उस पारी को डेजर्ट स्टॉर्म कहा जाता है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 131 गेंदों पर शानदार 143 रनों की पारी खेली थी. इस मैदान पर सचिन ने अपने करियर में कुल 7 शतक लगाए. इस स्टेडियम सचिन तेंदुलकर के नाम से एक स्टैंड भी बना है.
इन मैदानों पर खेले गए सबसे ज्यादा मैच-
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के अलाव कई और स्टेडियम हैं, जो ऐतिहासिक हैं और वो 200 से ज्यादा मैचों का आयोजन कर चुके हैं. आइए जानते हैं उन क्रिकेट स्टेडियमों के बारें में.
भारत के इन मैदानों पर सबसे ज्यादा मैच-
भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है. क्रिकेट की दीवानगी हद से ज्यादा है. भारत में कई ऐसे स्टेडियम हैं, जहां ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं. चलिए आपको बताते हैं कि भारत में किन स्टेडियमों में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं.
(ये स्टोरी यामिनी सिंह ने लिखी है. यामिनी GNTTV.COM में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)
ये भी पढ़ें: