scorecardresearch

BCCI Central Contracts: धाकड़ परफॉर्मेंस के बाद श्रेयस अय्यर को मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, पंत को भी मिला प्रोमोशन... जानिए किसका कटा पत्ता और किसकी हुई चांदी

बीसीसीआई ने आने वाले साल के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा कैटेगरी ए+ में हैं. बाकी किस खिलाड़ी को कहां जगह मिली, जानिए.

Shreyas Iyer (Photo-BCCI) Shreyas Iyer (Photo-BCCI)
हाइलाइट्स
  • पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहे थे अय्यर

  • चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा को भी मिला कॉन्ट्रैक्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. टॉप टियर कैटेगरी यानी ए+ श्रेणी में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को रखा गया है. गुज़रे साल तक रवि अश्विन भी इसी श्रेणी में थे लेकिन उनके रिटायरमेंट के बाद इस कैटेगरी में सिर्फ चार नाम रह गए हैं. आइए जानते हैं बीसीसीआई ने इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किस-किस खिलाड़ी को शामिल किया. 

पंत को मिला प्रोमोशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले 2022-23 सीज़न के लिए ग्रेड ए में थे. दिसंबर 2022 में एक भयानक कार दुर्घटना के बाद वह एक साल से अधिक समय तक नहीं खेले. इसके बाद उन्हें ग्रेड बी में जगह दी गई थी लेकिन पंत ने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट में वापसी की है और हर फॉर्मैट में भारत के लिए क्रिकेट खेला है. 

फिट होकर लौटने के बाद पंत ने दस टेस्ट, एक वनडे और दस टी20 मैच खेले हैं. वह ग्रेड-ए में भी लौट आए हैं. पंत के अलावा मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी ग्रेड-ए में शामिल हैं.

सम्बंधित ख़बरें

अय्यर को मिला प्रोमोशन
आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर को कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ ग्रेड-बी में रखा गया है. अय्यर को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया था. 
उस वक्त बीसीसीआई ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा.

तब से अय्यर ने हर फॉर्मैट में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर शानदार प्रदर्शन किया है. वह मार्च 2024 से अब तक पांच ट्रॉफी जीत चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान के रूप में आईपीएल जीतने के अलावा उन्होंने मुंबई के साथ 2023-24 रणजी ट्रॉफी, 2024-25 ईरानी कप और 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खिताब जीते हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे. 

किशन की वापसी, नए चेहरों को मौका
अय्यर की तरह की ईशान किशन को भी डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलने की वजह से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब वह भी सी कैटेगरी में लौट आए हैं. इस कैटेगरी में अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और आकाश चक्रवर्ती जैसे कई नए चेहरों को शामिल किया गया है.

किस कॉन्ट्रैक्ट में कितने पैसे?
बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि किस कॉन्ट्रैक्ट कैटेगरी के लिए कितनी रकम दी जाती है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ए+ कैटेगरी को सात करोड़, ए कैटेगरी को पांच करोड़ रुपये, बी कैटेगरी को तीन करोड़ रुपए और सी कैटेगरी को तीन करोड़ रुपए मिलने की संभावना है. 

कैटेगरी ए+- रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवीन्द्र जडेजा
कैटेगरी ए - मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत
कैटेगरी बी- सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
कैटेगरी सी- रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.v