भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने सिंगापूर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में चीन की खिलाड़ी वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से करारी शिकश्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इस खिताब को अपनी झोली में डालकर देश का नाम फिर से एक रोशन कर दिया है. हालांकि चीनी खिलाड़ी वांग गेम में कई बार वापसी करती नजर आईं लेकिन सिंधु ने बेहतरीन गेम दिखाते हुए वांग को जीत से दूर कर दिया.
चीनी खिलाड़ी से मिली कड़ी टक्कर
चीनी खिलाड़ी वांग ने पहले सेट में गेम की शुरुआत अच्छी की और लगातार 2 अंक बटोरे. लेकिन फिर पीवी सिंधु हावी दिखीं और लगातार अपने कमाल के खेल से अंक पर अंक हासिल किए और पहले सेट को 21-9 के अंतर् से बड़े आसानी से अपने काम कर लिया. हालांकि दूसरे गेम में चीन की खिलाड़ी वांग ने शानदार वापसी करते हुए पीवी सिंधु को कड़ी टक्कर देती नजर आई. दूसरे सेट के गेम को वांग ने 11-21 से जीतकर मुकाबले को बराबरी पर खड़ा कर दिया था.
तीसरा गेम रहा रोमांचक
सिंधु और वांग एक एक गेम जीतकर बराबरी पर थी लेकिन जब तीसरे गेम की शुरुआत हुई तो शुरू में वांग ने अंक हासिल किए और अच्छी शुरुआत की. लेकिन सिंधु ने धीरे धीरे गेम में वापसी की और ब्रेक तक 11-6 से आगे निकल गईं. ब्रेक के बाद सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और 21-15 से तीसरे सेट को जीतकर सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया.
सेमीफाइनल 31 मिनट में किया था अपने नाम
सेमीफाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला जापान की सायना कावाकामी से था. सायना पीवी सिंधु के सामने बिलकुल भी नहीं टिक पाईं. सिंधु ने बहुत आसानी से 21-15, 21-7 से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. बता दें कि सिंधु ने सेमीफाइनल के मुकाबले को महज 31 मिनट में अपनी झोली में कर लिया था.