
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s World Cup 2022 के 10वें लीग मैच में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने इस मैच में 317 रन बनाएं, वहीं वेस्ट इंडीज मात्र 162 रन पर सिमट गई. इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
मंधाना ने 119 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के की मदद से 123 रन की पारी खेली. वहीं, हरमनप्रीत कौर 107 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुईं. मैच के बाद स्मृति मंधाना को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
𝗔 𝗧𝗼𝘂𝗰𝗵 𝗢𝗳 𝗖𝗟𝗔𝗦𝗦! 👏 👏@mandhana_smriti shares her Player of the Match award with fellow centurion & #TeamIndia vice-captain @ImHarmanpreet ! 🙌 🙌 #CWC22 | #WIvIND
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/8REiQMSLke
स्मृति ने जीता दिल:
हालांकि, स्मृति को जब ट्रॉफी के लिए बुलाया गया तो वह हरमनप्रीत को अपने साथ लेकर गयीं. वहां उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही है. दरअसल, स्मृति ने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने और हरमनप्रीत दोनों ने 300 रन बनाने में बराबरी का योगदान दिया है. इसलिए ट्रॉफी को शेयर करना ही सही होगा.
साथ ही, उन्होंने ICC को लेकर कहा कि वे दूसरी ट्रॉफी भी दे देंगे. उनके पास इतना बजट है. स्मृति की इस बात ने सबका दिल जीत लिया. मंधाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया है.