डरबन में चल रहे साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के पहले टेस्ट के दौरान, ऑलराउंडर मार्को यानसन ने टेस्ट मैच में 120 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी करके इतिहास रच दिया है. यानसन ने 35 गेंदों में 7 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यू ट्रंबल ने 1904 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
इसके साथ ही, श्रीलंका की टीम अपने सबसे कम टेस्ट स्कोर - 42 रन पर ही सिमट गई. मार्को की यह परफॉर्मेंस IPL मेगा ऑक्शन के कुछ दिन बाद सामने आई है. क्रिकेट जगत में हर कोई मार्को की तारीफ कर रहा है.
पंजाब किंग्स ने खरीदा
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) की नीलामी में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 24 साल के मार्को को 7 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ उनकी फीस में अच्छी बढ़ोतरी हुई क्योंकि पिछली बार मार्को को ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था.
मैच के बारे में बात करते हुए, मार्को यानसन के अलावा, गेरलैंड कोटज़ी और कागिसो रबाडा ने क्रमशः दो और एक विकेट लिया क्योंकि श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने उनकी फास्ट बॉलिंग का सामना नहीं कर पाए और ढेर हो गए. श्रीलंका की पारी मात्र 83 बॉल्स में खत्म हो गई. यह मार्को के करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस रही है.
कौन हैं मार्को यानसन
मार्को एक प्रतिभाशाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए और दाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 1 मई 2000 को क्लर्क्सडॉर्प, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. मार्को ने 26 दिसंबर 2021 को भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. तब से, वे सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 49 विकेट लिए हैं. वन डे इंटरनेशनल (ODI) में, उन्होंने 23 मैचों में 35 विकेट लिए हैं.
मार्को ने भारत के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में सबसे तेज T20I अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है. उन्होंने ने विभिन्न घरेलू और T20 फ्रेंचाइजी टीमों में भी खेला है, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं.
छठा सबसे कम स्कोर
श्रीलंकी की तरफ से कमिंदु मेंडिस ने 13 रन बनाए, जिससे वह पारी में टॉप स्कोरर बने, जबकि लाहिरु कुमारा ने 10 नाबाद रन बनाकर डबल फिगर में पहुंचने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी के रूप में योगदान दिया, पांच श्रीलंकाई बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए, जिससे टीम का यह अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर बन गया, जो अगस्त 1994 में कंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 71 के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ता है.