एडिलेड में मिली 10 विकेट की हार ने तो भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका दिया ही है, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी हलचलें भी लगातार भारत का सिरदर्द बनी हुई हैं. हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका-श्रीलंका टेस्ट सीरीज के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के पॉइंट्स टेबल में हलचल देखने को मिली है.
इस सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराकर साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंच गई है. लंबे समय तक टेबल के शीर्ष पर रही भारतीय टीम तीसरे स्थान पर आ गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर दो पर है. खास बात यह है कि फाइनल से कुछ महीनों पहले तक भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट टीमों का चेहरा साफ नहीं है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और यहां तक कि श्रीलंका भी फाइनल में जगह बना सकती है. आइए डालते हैं सभी टीमों के समीकरणों पर नजर.
सिर्फ एक जीत दूर साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका हालिया घरेलू टेस्ट सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के सपने को हकीकत के बेहद करीब ले आई है. प्रोटियाज टीम ने 10 मैचों में छह जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ 63.33 प्रतिशत अंक हासिल कर लिए हैं. अब साउथ अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है. अगर साउथ अफ्रीका इनमें से एक मैच भी जीत जाती है और सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म होती है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया का भी एक पांव फाइनल में?
पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी 60.710 प्रतिशत अंक के साथ डब्ल्यूटीसी तालिका में दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बचे हुए तीन मैचों में भारत का सामना करना है. हालांकि अगर ये इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में उसके आखिरी मैच होते तो ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बहुत प्रबल हो जातीं. लेकिन इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा भी करना है.
ऑस्ट्रेलिया अपने बचे हुए कैसा प्रदर्शन करती है, यह भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर बहुत हद तक निर्भर करेगा.
....ऑस्ट्रेलिया से जुड़े हैं भारत के तार
भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की उम्मीदें सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया से ऐसे जुड़ी हैं कि इस साइकिल में उसके बचे हुए तीनों मैच ऑस्ट्रेलिाय के खिलाफ हैं. लेकिन इस सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी भारत के लिए अहम साबित हो सकता है. इसे आसान शब्दों में समझिए.
अगर भारत सीधी तरह डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचना चाहता है तो उसे बचे हुए तीन मैचों में कम से कम दो जीत और एक ड्रॉ दरकार है. अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) 3-1 से भारत की झोली में जाती है, तो भारत के 60.53 प्रतिशत अंक हो जाएंगे. और श्रीलंका दौरे के दोनों टेस्ट जीतकर भी ऑस्ट्रेलिया 57.02 प्रतिशत तक ही पहुंच सकेगी.
अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से भारत के पक्ष में खत्म होती है तो भारत के अंक 58.77 प्रतिशत होंगे. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका पर 1-0 की जीत भी काफी नहीं होगी. और भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच जाएगा. हां अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-3 से हारती है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर ही हो जाएगी.
ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से दोनों टेस्ट हार जाए. और श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया अपनी सीरीज बिना कोई मैच जीते ड्रॉ कर लें. यह फिलहाल नामुमकिन सा नजर आता है.