scorecardresearch

SRH के इस बल्लेबाज ने लगाया IPL 2023 का पहला शतक, 23 रनों से हारी KKR, मैच में बने कई रिकॉर्ड

IPL 2023: शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. इस मैच में SRH के ओपनर हैरी ब्रूक शानदार शतक लगाया, जो आईपीएल 2023 की सेंचुरी है. केकेआर के नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

Harry Brook ने लगाया IPL 2023 का पहला शतक (Photo: BCCI/IPL) Harry Brook ने लगाया IPL 2023 का पहला शतक (Photo: BCCI/IPL)
हाइलाइट्स
  • हैरी ब्रूक ने लगाया आईपीएल 2023 का पहला शतक

  • SRH ने बनाया इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

KKR vs SRH : शुक्रवार के कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) ने केकेआर (KKR) को 23 रनों से हरा दिया. सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनायें, जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 205 रन ही बना सकी. IPL 2023 के 19वें मैच में इस सीजन का पहला शतक देखने के मिला. Sunrisers Hyderabad के ओपनर हैरी ब्रूक(Harry Brook) ने 55 गेंदों में नाबाद 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली. केकेआर के नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार तरीके से रन बनाएं, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर हैदराबाद पहले बेंटिंग करने का न्योता दिया. हैदराबाद के ओपनर हैरी ब्रूक ने टीम को तेज शुरुआत दी. जब मंयक अग्रवाल के रुप में हैदराबाद को पहला झटका लगा, उस समय ब्रूक 12 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे थे. ब्रूक के अलावा दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 26 गेंदों में हाफ-सेंचुरी लगाई. दोनों की पारियों की बदौलत हैदराबाद 228 रनों के पहाड़ जैसे पहुंच सकी.

नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने खेली शानदार पारी

229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर टीम की शुरुआत खराब रही. रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) पहले ही ओवर में आउट हो गए. इससे उभरने का प्रयास कर रही केकेआर की टीम को जल्द ही दो झटके और लगे. 20 के स्कोर पर वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन भी पवेलियन लौट गए. नीतीश राणा और रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने टीम को संभाला. नीतीश राणा ने 41 बॉल में 75 और रिंकू ने 31 गेंद में 58 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

मैच में बने कई रिकार्ड

  • आईपीएल 2023 के 19वें मैच सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक शानदार शतक लगाया. उन्होंने 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 गेंद में 100 रन बनाए. बता दें कि हैरी ब्रूक का यह शतक आईपीएल 2023 की सेंचुरी है.
  • केकेआर के खिलाफ शुक्रवार को हैदराबाद की टीम ने 228 रन बनाए. यह आईपीएल की इस सीजन में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है.
  • हैदराबाद के खिलाफ नीतीश राणा ने शानदार 75 रनों की पारी खेली. कप्तान के रुप में ये नीतीश राणा के पहली हाफ-सेंचुरी है.

ये भी पढ़े