scorecardresearch

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, Diamond League Final जीतने वाले बने पहले भारतीय एथलीट

Neeraj Chopra Diamond League Final: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने डायमंड फाइनल 2022 का खिताब अपने नाम करके एकबार फिर देश का मान बढ़ाया है. नीरज अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का भाला फेंककर इस प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम करने में सफल रहे. नीरज यह ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

Neeraj Chopra Win Diamond League Final Neeraj Chopra Win Diamond League Final
हाइलाइट्स
  • 13 महीनों में नीरज ने जीते तीन बड़े पदक

  • डायमंड फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर वो कर दिखाया जिसके लिए वो जाने जाते हैं. नीरज ने डायमंड लीग फाइनल्स 2022 का खिताब जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर का थ्रो दर्ज किया. जिसकी बदौलत नीरज इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने में सफल रहे.

बता दें कि नीरज चोट के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए थे, लेकिन चोट से उबरने के बाद उन्होंने पहले लुसान डायमंड लीग में 89.08 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर रहे और अब ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीतकर देश का मान और सम्मान बढ़ाया. इस प्रतियोगिता में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर रहे.

फाइनल में नीरज चोपड़ा का ऐसा रहा प्रदर्शन

  • पहला प्रयास - फाउल

  • दूसरा प्रयास - 88.44 मीटर

  • तीसरा प्रयास- 88.00 मीटर

  • चौथा प्रयास- 86.11 मीटर

  • पांचवां प्रयास- 87.00 मीटर

  • छठा प्रयास- 83.60 मीटर 

13 महीनों में नीरज ने 3 बड़ी चैंपियनशिप में जीते पदक

पिछले 13 महीनों में नीरज ने तीन बड़ी चैंपियनशिप में पदक जीते हैं. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत और डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब जीता. नीरज की ये जीत इस लिए भी बड़ी है, क्योंकि डायमंड लीग फाइनल्स ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता मानी जाती है. नीरज ने 2017 और 2018 में डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन तब वह सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे. बता दें कि नीरज चोपड़ा यह ख़िताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

ये भी पढ़ें: