इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पूरे फॉर्म में नजर आए. पहले तो फील्डिंग के दौरान विपक्षी टीम के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को रन आउट किया फिर पारी के 8वें ओवर में सैमसन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन हार्दिक ने डायरेक्ट थ्रो करके सैमसन को रन आउट किया. उनका थ्रो तो इतना करारा था कि स्टंप के दो टुकड़े हो गए. जिस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
गुजरात टाइटंस (GT) टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की. वहीं संजू सैमसन 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 15 स्कोर पर दो विकेट गवाए. मैथ्यू वेड 12 स्कोर, वहीं विजय शंकर का विकेट 15 के स्कोर पर गिरा. 55 के स्कोर पर गुजरात का यह तीसरा विकेट था, लेकिन इसके बाद हार्दिक ने कप्तान की भूमिका निभाते हुए टीम को खतरे में डाल दिया.
वहीं राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन हार्दिक ने बल्लेबाज अभिनव मनोहर के साथ मिल कर पारी को तेजी के साथ आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट पर 86 रन की बनाए. जिससे टीम के स्कोर में बढ़त हुई. 139 के स्कोर अभिनव के रूप में गुजरात का चौथा विकेट गिर गया. वहीं कप्तान हार्दिक पांडे की रफ्तार ने टीम की लय बनाए रखी और स्कोर बढ़ता गया. डेविड मिलर ने भी इसमें उनका बखूबी साथ दिया. आखिर में दोनों बल्लेबाजों ने धड़ाधड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. नतिजतन गुजरात ने आखिरी चार ओवरों में 13 के रन रेट से 53 रन बनाए और राजस्थान के सामने 193 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया.