scorecardresearch

Sunil Gavaskar 74th Birthday: बचपन में माता-पिता से बिछड़ गए थे सुनील गावस्कर, परिवार को ऐसे मिले वापस, क्रिकेट के मैदान पर बनाए शानदार रिकॉर्ड

Sunil Gavaskar Birthday: क्रिकेट के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर का आज 74वां जन्मदिन है. उन्हें टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 13,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक सीरीज भी खेली जाती है.

Sunil Gavaskar 74th Birthday Sunil Gavaskar 74th Birthday
हाइलाइट्स
  • 74 साल के हुए क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर

  • सुनील गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए बेहतरीन रिकॉर्ड

Sunil Gavaskar Birthday: इतिहास के महानतम क्रिकेटर में से एक सुनील गावस्कर 10 जुलाई को अपना 74वां जन्मदिन मानने जा रहें हैं. क्रिकेट के मैदान पर बनाएं गए उनके रिकॉर्ड्स को तो सभी जानते हैं, लेकिन हम आपको एक ऐसी घटना बताते हैं जिससे बहुत कम लोगों को पता है. 1949 में जन्में सुनील गावस्कर पैदा होने के बाद ही अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे.

बचपन में माता-पिता से बिछड़ गए थे गावस्कर

सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई  1949 को मुंबई के पुरंदरिया अस्पताल में हुआ था.  उनके पैदा होने के बाद उनके रिश्तेदार और परिवार के कुछ सदस्य इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. परिवार के कुछ लोगों ने नोटिस किया, कि गावस्कर परिवार के इस बच्चे के कान में एक छोटा सा छेद है. कुछ दिनों बाद परिवार के वहीं सदस्य बच्चे को देखने के लिए अस्पताल आयें, तो देखा कि बच्चे के कान में छेद नहीं है. शक होने पर जब परिवार के लोगों ने हंगामा किया, तो पता चला कि कान में छेद वाला बच्चा मछुआरन के पास है. परिवार के सदस्य उस बच्चें अपने साथ ले आए. इस तरह सुनील गावस्कर फिर से अपने परिवार से मिल सकें.

अपने परिवार के साथ सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर

सुनील गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. उनका पहला टेस्ट मैच 6 मार्च 1971 को पोर्ट ऑफ स्पेन में था. उन्होंने 125 टेस्ट मैचों की 214 पारियों में 10,122 रन बनाए है. अगर  वनडे क्रिकेट की बात की जाए, तो सुनील गावस्कर ने 108 एकदिवसीय मैचों में 3092 रन बनाए हैं.

सुनील गावस्कर के कुछ बेहतरीन क्रिकेट रिकॉर्ड

  • वह 10000 से अधिक रन बनाने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं.
  • सचिन तेंदुलकर से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 34 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
  • उनके द्वारा अपनी डेब्यू पारी में सर्वाधिक 774 रन बनाने का रिकॉर्ड है. जो अभी भी एक रिकॉर्ड है.
  • वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने पोर्ट ऑफ़ स्पेन और वानखेड़े में लगातार दो बार चार शतक लगाए हैं.
  • उनकी 58 शतकीय साझेदारी 18 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ थी. जो एक रिकॉर्ड है.
  • टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले वह पहले भारतीय क्रिकेटर (विकेटकीपरों को छोड़कर) बने.
  • वर्ष 1980 में, उन्हें विस्डन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर के रूप में नामित किया गया.

ये भी पढ़ें

IND vs WI: 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज, वेस्टइंडीज में कैसा है भारत का रिकॉर्ड, जानिए कौन रहा है किस पर भारी