सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाते हुए आईपीएल 2024 के लीग स्टेज को अलविदा कहा. पैट कमिंस की टीम ने रविवार दोपहर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को चार विकेट से मात दी. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा. सनराइजर्स ने यह लक्ष्य 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
जितेश की कप्तानी में उतरी पंजाब
नेशनल टीम की जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए स्वदेश लौट चुके सैम करन की गैरमौजूदगी में जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के टॉप ऑर्डर ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. अथर्व ताइड़े (27 गेंद, 46 रन) और राइली रूसो (24 गेंद, 49 रन) अर्धशतक नहीं बना सके, लेकिन प्रभसिमरन सिंह (45 गेंद, 71 रन) ने पचासा जड़ा.
अंत में कप्तान जितेश ने 15 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों के साथ 32 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 214/5 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
धुआंधार अभिषेक पड़े पंजाब पर भारी
अर्शदीप सिंह ने पंजाब की गेंदबाजी की शानदार शुरुआत की. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर ट्रैविस हेड को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. हालांकि हेड के जोड़ीदार अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने रनों की रफ्तार पर कोई फर्क नहीं पड़ने दिया.
पंजाब में ही जन्मे अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ सिर्फ 28 गेंद पर पांच चौकों और छह छक्कों के साथ 66 रन बनाए. उन्हें दूसरे छोर पर पहले राहुल त्रिपाठी (18 गेंद, 33 रन) और फिर नीतीश रेड्डी (25 गेंद, 37 रन) का साथ मिला. हेनरिक क्लासेन ने 26 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 42 रन बनाकर बची-खुची कसर पूरी कर दी.
क्वालीफायर-1 खेलेगी सनराइजर्स?
सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में से आठ जीत सकी है, जबकि उसका एक मैच बारिश में धुल गया. कुल 17 अंकों के साथ फिलहाल सनराइजर्स तालिका में दूसरे स्थान पर है. लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स शाम को होने वाल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है तो वह दूसरे नंबर पर आ जाएगी. केकेआर 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर मौजूद है. यानी दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम पहले क्वालीफायर में केकेआर का सामना करेगी.