scorecardresearch

SuryaKumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने T20 क्रिकेट से खत्म की पाकिस्तानी खिलाड़ी की बादशाहत...बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूर्यकुमार यादव ने शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया. सूर्यकुमार ने 2022 में 21 पारियों में 732 रन बनाए, जबकि शिखर धवन ने साल 2018 में 689 रन बनाए थे.

SuryaKumar Yadav SuryaKumar Yadav
हाइलाइट्स
  • सूर्यकुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • आराम से हासिल किया टारगेट

भारत के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. पिछले एक साल में टी20I फॉर्मेट में उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग की वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. हाल ही में तिरुवनंतपुरम में खेली रही टी20I सीरीज के पहले मैच में उन्होंने छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20I सीरीज के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने छक्कों की बारिश करके अपना जलवा दिखाया.

सूर्यकुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 3 छक्के लगाने के साथ ही पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पछाड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं. मोहम्मद रिजवान ने पिछले साल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 42 छक्के जड़े थे. जबकि मार्टिन गप्टिल ने 41 छक्के लगाए थे. अब सूर्यकुमार इन दोनों से ही आगे निकल गए हैं. सूर्यकुमार ने 45 छक्के जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.साउथ अफ्रीका के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में 50 रन बनाए. इसमें 5 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे. 

आराम से हासिल किया टारगेट
बता दें कि सूर्यकुमार ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. सूर्यकुमार ने अब तक साल 2022 में खेले 21 मैचों में 40.66 की औसत और 180.29 की तूफानी स्ट्राइकक डेट से 732 रन बनाए हैं. पिच में नमी के कारण गेदबाजों को अच्छी लय मिल रही थी. इसी वजह से जब भारतीय टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो उसने पहली 15 गेंदों पर ही साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया. भारत की तरफ से दीपक चाहर ने सबसे पहले आउटस्विंग के जाल में साउथ अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को बोल्ड आउट किया. उन्हें दो विकेट मिले. वहीं अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में तीन विकेट हासिल किए और साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर को हिलाकर रख दिया. अफ्रीकी टीम ने भारत को जीतने के लिए 107 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया.


कलैंडर ईयर में भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टी20 रन

732* - सूर्यकुमार यादव (2022)
689 - शिखर धवन (2018)
641 - विराट कोहली (2016)
590 - रोहित शर्मा (2018)
497* - रोहित शर्मा (2022)


T20I क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले अन्य टीमों के खिलाड़ी

45 - सूर्यकुमार यादव (2022)*
42 - मोहम्मद रिजवान (2021)
41 - मार्टिन गप्टिल (2021)
37 - एविन लुईस (2021)