
भारत को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड से 17 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा हो गया है. भले ही टीम इंडिया की इस मैच में हार हुई हो लेकिन, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अबनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने ऐसे समय पर टीम के लिए शतक जड़ा जब विराट कोहली, ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा तीनों ही आउट हो चुके थे. टीम के सामने बहुत ही कम उम्मीद बची थी.
हालांकि, सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद भी भारत को हार का सामना ही करना पड़ा लेकिन, उन्होंने शतक जड़कर लोगों का दिल जरूर जीत लिया. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सूर्यकुमार की तारीफ की. सचिन ने ट्वीट कर कहा " अमेजिंग 100... सभी शॉट काफी अच्छे थे लेकिन, पॉइंट पर स्कूप शॉट लगाकर जो 6 लिया वह बेहद शानदार था"
सूर्यकुमार के शतक की हो रही तारीफ
10 जुलाई, 2022 को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेली जा रही सीरीज के तीसरे T20 में इंग्लैंड के खिलाफ मेन इन ब्लू (सूर्यकुमार यादव)के शतक की चारों तरफ तारीफ हो रही है. ट्वीटर पर भी लोग उनके दिवाने बने हुए हैं. सूर्यकुमार ने महज 55 बॉल में 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता था और जोस बटलर ने इस बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. साथ ही टीम में दो बदलाव किए गए थे. सैम कुरेन और मैट पार्किंसन के लिए फिल साल्ट और रीस टॉपली को इलेवन में शामिल किया गया था. दूसरी ओर, भारत ने भी चार बड़े बदलाव किए थे.
अच्छी नहीं रही भारत की शुरुआत
रोहित शर्मा (11), ऋषभ पंत (1) और विराट कोहली (11) के जल्दी आउट होने से भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, जब मैदान में उतरे तो उन्होंने अपना जलवा दिखाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब धोया. सूर्यकुमार अब रोहित शर्मा, सुरेश रैना, केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बाद टी20 में शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :