

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2025 (India Today Conclave 2025) के मंच पर 8 मार्च को भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दिखे. सूर्या ने इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक पर बात की. 9 मार्च 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को लेकर सूर्या ने कहा कि मैं भारत के नजरिए से मुकाबले को देखता हैं. सिंपल सी बात है कि हम जीतेंगे. पिछले दो सालों से हमलोग शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं.
बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल किया था हासिल
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में सूर्यकुमार यादव ने उस कैच का उल्लेख किया, जिसे यदि वह नहीं लेते तो शायद भारत वह मैच नहीं जीत पाता. उस कैच के लिए बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच का मेडल सूर्या ने हासिल किया था. भारत कप पर कब्जा जमा सका था. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. सूर्या ने मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर का मैच विनिंग कैच बाउंड्री लाइन के बेहद करीब पकड़ा था. यह कैच काफी वायरल हुआ था. इस एक कैच ने सूर्यकुमार यादव को स्टार से सुपरस्टार बना दिया था. इस कैच को लेने में यदि थोड़ी भी चूक होती तो वह छक्का हो सकता था और मैच का नतीजा फिर कुछ और हो सकता था.
टीम इंडिया ने दर्ज की थी जीत
सूर्या के कैच के बदौलत टीम इंडिया ने 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी. इंडिया टुडे कॉनक्लेव में सूर्यकुमार यादव ने बताया कि उस कैच का विजुअल अब भी वे देखते हैं. उन्होंने बताया कि मैं उस कैच को 222 बार से ज्यादा देख चुका है. मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं उस कैच को देखता हूं. उन्होंने कहा कि फाइनल मुकाबले में कई मोमेंट्स आए, जिसमें से वो एक था. उन्होंने कहा, मैं इसे हर घंटे देखता हूं, जब भी मुझे मोबाइल यूज करने का अवसर मिलता है, मैं इसे देखता हूं. मैं बहुत आभारी हूं. मेरा मतलब है, मैं उस दिन अपने देश के लिए कुछ खास कर सका था.
गौतम गंभीर देते हैं सुझाव
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में सूर्यकुमार यादव से जब टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर से उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो सूर्या ने कहा, वो हमेशा मुझसे लीडरशिप के बारे में बात करते हैं. वो बात करते हैं कि मैं बतौर कप्तान और क्या-क्या अच्छा कर सकता हूं. वो अपने सुझाव देते हैं कि और क्या ठीक किया जा सकता है. ऑफ द फील्ड वो साधारण इंसान है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं.
सूर्या ने अपने टैटू को लेकर कही यह बात
आपको मालूम हो कि सूर्यकुमार यादव टैटू के दीवाने हैं. वे अपने शरीर पर 20 से अधिक टैटू बनवा चुके हैं. इंडिया टुडे कॉनक्लेव में जब सूर्या से पूछा गया क्या उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद कोई नया टैटू बनवाया है. इस पर सूर्या ने यह बात कही. सूर्या ने कहा कि उनकी पत्नी देविशा शेट्टी उन्हें कोई नया टैटू नहीं बनवाने देती हैं. सूर्या ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके मन में नया टैटू बनवाने का ख्याल आया था. इस संबंध में उन्होंने अपनी पत्नी से बात भी की थी.
उस समय उनकी पत्नी ने नया टैटू बनवाने को लेकर एक खास शर्त रख दी. देविशा ने कहा कि फिर वर्ल्ड कप (2026) आने वाला है. कुछ खास करो और टैटू बनवा लो. आपको मालूम हो कि सूर्या ने IPL 2014 से पहले ही अपने शरीर पर माता-पिता का टैटू बनवाया था. उनके दाएं हाथ पर बने टैटू को एक तरफ से पढ़ेंगे तो पिता अशोक और दूसरी ओर से मां सपना का नाम दिखता है. उन्होंने अपने दाएं कंधे पर माता-पिता के चेहरे वाले टैटू भी बनवाए हैं. इस खिलाड़ी ने अपने चेस्ट पर पत्नी के नाम वाला टैटू बनवाया है.