scorecardresearch

ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता T-20 विश्व कप, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

T-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने T-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया है. 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया.

T-20 World Cup Australia-Newzeland Final T-20 World Cup Australia-Newzeland Final
हाइलाइट्स
  • न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 173 रनों का लक्ष्य

  • ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर मेें हासिल कर लिया लक्ष्य

T-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने T-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया है. 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 53 और मिशेल मार्श ने शानदार 77 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ने चार चौके और तीन छक्के और मार्श ने छः चौके और चार छक्के लगाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. केन विलियम्सन के 48 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए. विलियम्सन ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए.

स्कोर कार्ड-

न्यूजीलैंड-172/4(20)

खिलाड़ी रन
मार्टिन गु्प्तिल 28
डेरिल मिसेल 11
केन विलियम्सन 85
ग्लेन फ्लिप्स 18
जेम्स नीशम 13
टीम शेफर्ट 08

 

Extra-9

 

ऑस्ट्रेलिया-173/2(18.5)

खिलाड़ी रन
डेविड वॉर्नर 53
एरोन फिंच 5
मिशेल मार्श 77
ग्लेन मैक्सवेल 28

 

Extra-10

 

T-20 वर्ल्ड कप का इतिहास

T-20 विश्व कप में अब तक 6 देशों ने ट्रॉफी अपने नाम की है. वेस्टइंडीज ने सर्वाधिक 2 बार विश्व कप जीता है. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक बार ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से किसी टीम ने पहले कभी विश्व कप नहीं जीता था. ये पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 विश्व कप जीता है. इससे पहले 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में जरूर पहुंची थी लेकिन इंग्लैंड के हाथों हार गई थी.