scorecardresearch

मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरे सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल गांधी, बोले- हम सब तुम्हारे साथ हैं

सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल गांधी तक ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोहम्मद शमी हम सभी तुम्हारे साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दें."

मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी
हाइलाइट्स
  • मोहम्मद शमी के समर्थन में उतरे राहुल गांधी

  • सचिन समेत कई खिलाड़ियों ने किया शमी का समर्थन

  • पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद ट्रोल हुए मोहम्मद शमी

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ कई तरह के अपमानजनक कमेंट किए गए और उन्हें पकिस्तानी तक बोल दिया गया. लेकिन शमी ने इस पर अबतक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल गांधी तक ने मोहम्मद शमी का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मोहम्मद शमी हम सभी तुम्हारे साथ हैं. ये लोग नफरत से भरे हुए हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दें."

पूर्व धाकड़ बल्लेबज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा, 'जब हम टीम इंडिया को सपोर्ट करते हैं तो हर उस खिलाड़ी को सपोर्ट करते हैं, जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करता है. शमी वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उनका एक दिन खराब गया और खेल में किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है. मैं इतना कह सकता हूं कि मैं पूरी तरह शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं.'

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया का कोई गेंदबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 43 रन दिए थे. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और मौजूदा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी शमी के समर्थन में उतरे. हरभजन ने ट्विटर पर लिखा कि हम आपसे प्यार करते हैं मोहम्मद शमी. वहीं चहल ने लिखा कि हमें आप पर बेहद गर्व है मोहम्मद शमी.