न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. इस अहम मुकाबले में भारत को 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. विराट ब्रिगेड की हार की सबसे बड़ी वजह से रही बल्लेबाजी. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव किए थे. बावजूद इसके भारतीय टीम को हार मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के शेर 20 ओवर में सिर्फ 110 रन ही बना सके.
न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
इस हार का ठीकरा बाद कप्तान कोहली ने बल्लेबाजों पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि "मुझे लगा हमने बल्ले या गेंद के साथ बहादुरी नहीं दिखाई'' इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कहा कि न्यूजीलैंड ने पहले ओवर से ही हमारे ऊपर दबाव बनाया. ये बहुत खराब दिन था, हमने बैटिंग या बॉलिंग के दौरान बहादुरी का प्रदर्शन नहीं किया. हम जब भी अटैक करने गए हमारे विकेट गिरते गए.
कोहली ने हार ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को मिस्ट्री स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने हर किसी को निराश किया. वरुण दो मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए हैं. प्लाइंट्स टेबल में भारतीय टीम नामीबिया जैसी पहला वर्ल्ड कप खेल रही टीम से भी नीचे है, जबकि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड ने भी उससे ऊपर हैं.
18 सालों से वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से नहीं जीत सका भारत
बता दें, टीम इंडिया पिछले 18 सालों से वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हर नहीं सकी है. साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप से लेकर इस मैच तक दोनों देशों के बीच आठ मैच खेले गए जिनमें न्यूजीलैंड ने 7 मुकाबले जीते. जबकि, एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सक. टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच खेले गए जिनमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारत विश्व कप मैचों में आखिरी बार न्यूजीलैंड से साल 2003 में जीता था. इस मुकाबले में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने स्टीफन फ्लेमिंग की टीम को सात विकेट से हराया था.