आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की आज यानी 16 अक्टूबर से शुरुआत हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. कुल 16 टीमें इसमें भाग ले रही है. 29 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ का फाइनल 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का यह आठवां संस्करण है. पहला संस्करण 2007 में दक्षिण अफ्रिका में खेला गया था. और भारत ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने के इरादे से उतरी है. ऐसे में हम आपको बता दें कि इस बार जो टीम फाइनल में जीतेगी उस पर पैसों की बारिश होने वाली है. न सिर्फ विजेता टीम पर बल्कि हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपए मिलेंगे. चलिए जानते हैं कि विजेता, उपविजेता और बाकियों को कितने पैसे मिलने वाले हैं.
क्वालिफाइंग राउंड में बाहर होने पर मिलेंगे 33-33 लाख रूपए
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 16 टीमें हिस्सा ले रही है. इन 16 में से 8 टीमों ने सीधे ग्रुप-12 के लिए क्वालिफाई किया है. बाकी बचे 8 टीमों के बीच
क्वालिफाइंग राउंड होगा. जिसका आगाज आज (16 अक्टूबर ) से हो रहा है. इन आठ में से चार सुपर-12 में पहुंचेगी और बाकी चार टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. क्वालिफाइंग राउंड में बाहर होने वाली और जीतने वाली टीमों को 32-32 लाख रूपए दिए जाएंगे.
सुपर-12 राउंड में हारने वाली टीमों को मिलेंगे 57-57 लाख रुपए
वर्ल्ड कप तीन राउंड में खेला जाएगा. क्वालिफाइंग राउंड, सुपर-12 राउंड और प्लेऑफ राउंड. सुपर-12 में 12 टीमों को 2 दो ग्रुप में रखा जाएगा. ग्रुप 1 और ग्रुप 2. ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड,अफगानिस्तान,ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-A विनर और ग्रुप-B रनर-अप शामिल है. वहीं ग्रुप 2 में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, ग्रुप-B विनर और ग्रुप-A रनर-अप शामिल है. इनमें से 4 टीम सेमीफाइनल में जाएगी. और बाकी 8 टीमों को सफर यहीं खत्म हो जाएगा. बाहर होने वाली सभी 8 टीमों को 57-57 लाख रुपए दिए जाएंगे. सुपर-12 राउंड में जहां हारने वाली टीमों को 57-57 लाख रुपए तो वहीं जीतने वाली 4 टीमों को 32-32 लाख रुपए दिए जाएंगे.
सेमीफाइनल में बाहर वाली टीमों को 3.26-3.26 करोड़ रुपए मिलेंगे
सुपर-12 राउंड जीतकर आई 4 टीमों के बीच सेमिफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इन चारों में से 2 टीमें फाइनल में जगह बनाएगी और 2 टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को 3.26-3.26 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
विजेता और उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़
13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मेलबर्न स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा. और इस मैच के बाद फैसला होगा कि वर्ल्ड कप का ताज किस टीम के सिर पर सजेगा. जहां अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को कई इनाम दिए जाएंगे. वहीं विजेता टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपयों में 13 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि दी जाएगी. अगर बात करें फाइनल में हारने वाली यानी उपविजेता टीम की तो रनर-अप टीम को 6.6 करोड़ मिलेंगे.