भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक खेल मात्र नहीं रह जाता और अगर ये मुकाबला आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का हो तो फिर क्या ही कहने. क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2021 के 16वें मुकाबले में रविवार को आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें 2019 विश्व कप के बाद से एक-दूसरे के साथ नहीं खेलीं हैं. ऐसे में रविवार को जब दोनों टीमें करीब दो साल बाद मैदान में आमने-सामने होंगी तो रोमांच अपने चरम पर होगा और क्रिकेट फैंस टीवी से चिपके हुए होंगे.
रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे से मैच का लाइव प्रसारण होगा. इस अहम मुकाबले से पहले एक बार पुराने आंकड़ों पर नजर डालते हैं और देखते हैं आंकड़ों के हिसाब से किस टीम का पलड़ा भारी है.
India vs Pakistan: ओवरऑल मुकाबले
T20 क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान अबतक आठ बार आपस में भिड़े हैं जिसमें भारत ने छह मौकों पर जीत हासिल की है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सिर्फ एक मुकाबला जीता है जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. वनडे क्रिकेट की बात करें तो दोनों टीमें अबतक 132 बार आमने-सामने आईं हैं जिसमें पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की तो वहीं भारत ने पाक के खिलाफ 55 बार जीत दर्ज की है. इस फॉर्मेट में टीमों के बीच चार मैच रद्द हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों का अबतक 59 बार आमना सामना हुआ है जिसमें पाक टीम ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को नौ बार मात दी है. इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 38 मैच ड्रा रहे हैं.
T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम अबतक पांच बार आमने-सामने आई है. इस दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों बार पटकनी दी है. अब ऐसे में देखना ये होगा कि कल के मुकाबले में कौन सी टीम किसको पटकनी देती है.