scorecardresearch

IND vs AUS: इंदौर में अजेय भारत, ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज फतह करेगी टीम इंडिया, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़िए

India vs Australia 2nd ODI: पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था. अब इंदौर में मुकाबला खेला जा रहा है. यहां भी कंगारुओं की राह आसान नहीं होगी, क्योंकि होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का तगड़ा रिकॉर्ड है. यहां भारत को एक भी मैच में हार नहीं मिली है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
हाइलाइट्स
  • मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू 

  • होल्कर स्टेडियम पर एक भी मैच नहीं हारी है टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर 2023 (रविवार) को खेला जा रहा है. यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर हो रहा है. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा सीरीज पर कब्जा करने उतरी है. आइए जानते हैं इंदौर में टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स सहित मैच से जुड़ी हर जानकारी.

6 साल पहले हारी थी ऑस्ट्रेलिया टीम
मौजूदा सीरीज की बात की जाए तो भारतीय टीम 1-0 से आगे है. 22 सितंबर 2023 को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था. भारतीय टीम होल्कर स्टेडियम पर कंगारुओं के खिलाफ छह साल बाद किसी वनडे मैच उतरेगी. पिछली बार 2017 में उसने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 293 रन बनाए थे. 

ऑस्ट्रेलिया के लिए एरॉन फिंच ने 124 और स्टीव स्मिथ ने 63 रन की पारी खेली थी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके थे. वहीं जीत के लिए 294 का लक्ष्य भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया था. टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या 78, रोहित शर्मा 71 और अजिंक्य रहाणे 70 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहीं मैच में ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देने वाले हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.

होल्कर स्टेडियम पर ऐसा है भारत का रिकॉर्ड
इस साल भारत इंदौर में दूसरी बार कोई वनडे खेलेगा. जनवरी में उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 90 रन से जीत हासिल की थी. भारत ने 2006 में पहली बार इंदौर में वनडे खेला था. तब उसने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया था. टीम इंडिया होल्कर स्टेडियम पर छह वनडे खेली है. इस दौरान सभी मैच में उसे सफलता मिली है. 

आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 साल पहले जब इंदौर में जीत दर्ज की तो उस दिन 24 सितंबर था. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि इस बार भी टीम इंडिया ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ 24 सितंबर को इंदौर में मैच खेलेगी. कुल मिलाकर आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में हैं. ऐसे में भारत को हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल है.

यहां देख सकते हैं फ्री में मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर एक बजे होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. वहीं, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच ऑनलाइन आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं. एप और वेबसाइट पर आप फ्री में सीरीज के मैच देख सकेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं 
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.

राजकोट में होगी रोहित शर्मा की वापसी
केएल राहुल अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज जिताने उतरेंगे. तीसरा वनडे राजकोट में खेला जाना है. उस मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो जाएगी. पांच अक्टूबर से होने वाले विश्व कप से पहले भारत इस सीरीज के जरिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है.

वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा बनाए हैं रन
इंदौर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं. उनके नाम पर दो वनडे में 220 रन हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने पांच वनडे में 205 रन बनाए हैं. मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल के एक मैच में 112 रन हैं.

श्रीसंत ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
भारत के लिए इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एस श्रीसंत हैं. उनके नाम एक मैच में छह विकेट है. दूसरे पायदान पर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने यहां दो मैच खेले हैं और पांच विकेट झटके हैं. मौजूदा टीम में शामिल खिलाड़ियों में रवींद्र जडेजा सबसे आगे हैं. उनके एक मैच में तीन विकेट हैं.

बल्लेबाजों का रहा है बोलबाला
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर खेले आखिरी मैच में स्कोर बोर्ड पर 385 रन टांगे थे. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने उस मुकाबले में जोरदार शतक ठोका था. हालांकि, मैच के दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, तो ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिल सकती है.

पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद
इंदौर के इस ग्राउंड पर अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें से 4 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है. वहीं, 2 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है. यानी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना इंदौर में ज्यादा फायदे का सौदा नजर आता है.

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें