scorecardresearch

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, क्यों इन्हीं 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन, क्या है इनकी खासियत, जानें कौन प्लेयर पहले भी खेल चुके हैं विश्व कप

ODI World Cup 2023 India Team: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होगा. विश्वकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम कप पर कब्जा जमाने उतरेगी.

India World Cup 2023 Squad Announcement (Getty) India World Cup 2023 Squad Announcement (Getty)
हाइलाइट्स
  • वर्ल्ड कप 2023 के 13वें संस्करण के लिए टीम इंडिया का ऐलान

  • 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मैच 

India World Cup Squad 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 13वें संस्करण के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. 15 सदस्यीय टीम में आठ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके पास विश्व कप में पहले से खेलने का अनुभव है, वहीं सात पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे. आइए जानते हैं टीम इंडिया शामिल खिलाड़ियों की खासियत.

ये खिलाड़ी पहले भी खेल चुके हैं विश्व कप
1. रोहित शर्मा 2015 और 2019 में विश्व कप खेल चुके हैं. 
2. विराट कोहली 2011, 2015 और 2019 के विश्वकप में खेल चुके हैं. 
3. केएल राहुल दूसरी बार विश्व कप में हिस्सा लेंगे. वह 2019 में बतौर बल्लेबाज खेले थे.
4. हार्दिक पांड्या लगातार दूसरा विश्व कप खेलेंगे.
5. रवींद्र जडेजा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2015 और विराट कोहली की कप्तानी में 2019 विश्व कप में खेले थे. 
6. मोहम्मद शमी दो विश्व कप खेल चुके हैं. शमी 2015 और 2019 में टीम के सदस्य थे. 
7. जसप्रीत बुमराह लगातार दूसरा विश्व कप खेलेंगे. पिछली बार नौ मैच में उन्होंने 18 विकेट लिए थे. 
8. कुलदीप यादव का यह दूसरा विश्व कप है. 2019 में उन्हें सात मैचों में खेलने का मौका मिला था. 

ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे वर्ल्ड कप  
1. शुभमन गिल.
2. श्रेयस अय्यर. 
3. सूर्यकुमार यादव. 
4. ईशान किशन.
5. अक्षर पटेल. 
6. शार्दुल ठाकुर. 
7. मोहम्मद सिराज.

किस खिलाड़ी की क्या है खासियत
1. रोहित शर्मा 
कप्तान रोहित शर्मा पर भारतीय टीम की रणनीति बनाने से लेकर दमदार आगाज देने तक की जिम्मेदारी होगी. वह वनडे में लगभग 10 हजार रन बना चुके हैं. बड़ी पारी खेलने की क्षमता और बिग हिटर हैं. रोहित शर्मा किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं. उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं. 2019 वनडे विश्व कप में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. तब उन्होंने नौ मैचों में 648 रन बनाए थे. इसमें पांच शतक शामिल थे.

2. शुभमन गिल 
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में मोर्चा संभालने की चुनौती होगी. गिल भारतीय पिचों पर कहीं अधिक खतरनाक होते हैं. खासकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों के अंबार के लिए जाने जाते हैं. इसी मैदान पर भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से होगी. शुभमन भारत की अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बना चुके हैं. शुभमन 2022 से लेकर अब तक वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 26 मैचों में 69.76 की औसत से 1465 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.

3. विराट कोहली
विराट कोहली का बैटिंग क्रम भले ही नंबर-3 है, लेकिन उनसे परफॉर्मेंस के मामले में नंबर वन की उम्मीद होगी. टीम इंडिया के इस सबसे अनुभवी बल्लेबाज का बल्ला चला तो किसी भी टीम के खिलाफ कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. 2022 से लेकर अब तक विराट ने 23 वनडे में 36.65 की औसत से 733 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

4. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर का 2022 से लेकर अब तक वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है. श्रेयस को भविष्य का कप्तान भी कहा जाता है. वह इस साल चोट की वजह से काफी मैच नहीं खेले. इसके बावजूद 2022 से लेकर अब तक वनडे में वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 22 मैचों में 48.94 की औसत से 832 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं.

5. ईशान किशन 
ईशान किशन किसी भी ऑर्डर में खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी का 2022 से लेकर अब तक वनडे में शुभमन गिल के बाद सबसे बेहतरीन औसत रहा है. उन्होंने 17 मैचों में 51.14 की औसत से 717 रन बनाए. इस दौरान ईशान ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए. 

6. केएल राहुल
एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में बाहर रहे केएल राहुल इस बार थोड़ी बदली भूमिका में दिख सकते हैं. वह मिडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देंगे तो विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे. राहुल ने 2022 से लेकर अब तक 16 वनडे में 36.69 की औसत से 477 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं.

7. हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक ने पिछले कुछ समय में अपने बल्ले से खूब जलवा बिखेरा है. वह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर मोर्चा संभालेंगे. लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट हार्दिक पंड्या की बैटिंग का कोई जवाब नहीं है. गेंदबाजी में भी वह टीम इंडिया के लिए गोल्डन आर्म साबित हुए हैं. उन्होंने 2022 से लेकर अब तक 16 वनडे पारियों में 38.91 की औसत से 467 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं. 

8. सूर्यकुमार यादव
टी-20 में बल्लेबाजी से जलवा दिखा चुके सूर्यकुमार यादव स्पिन के खिलाफ बेहद खतरनाक होते हैं तो पेस के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड दमदार है. मैदान के चारों ओर बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं.  वनडे में यादव के नाम 26 मैचों में 24.33 की औसत से 511 रन हैं. उनके नाम दो अर्धशतक हैं. 

9. रविंद्र जडेजा 
टीम इंडिया के महान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं. वह स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं. वह बल्ले से विध्वंसक बैटिंग की क्षमता रखते हैं तो टर्निंग विकेट पर सबसे खतरनाक होते हैं. उनका मिडिल ऑर्डर में अहम रोल होगा.  2022 से लेकर अब तक जडेजा ने 11 वनडे में 32.60 की औसत से 163 रन बनाए हैं. इस दौरान गेंदबाजी में उन्होंने नौ विकेट चटकाए हैं.

10. जसप्रीत बुमराह 
भारत के अनुभवी गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है. पावरप्ले के साथ ही डेथ ओवर में बुमराह के ऊपर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी. भारत के लिए 73 वनडे में उनके नाम 121 विकेट हैं. 2022 से लेकर अब तक छह वनडे में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं.

11. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल लेग स्पिनर हैं. वह बल्लेबाजी में भी बड़े शॉट्स खेलने का दम रखते हैं. पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. 2022 से लेकर अब तक 14 वनडे में उन्होंने 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 29 की औसत से 232 रन बनाए हैं. दो अर्धशतक भी उनके नाम हैं.

12. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. 91 वनडे में 163 विकेट लेने वाले शमी का वर्ल्ड कप में और भी बेहतरीन रिकॉर्ड है. सिर्फ 11 मैचों में वह 31 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी है. 2022 से लेकर अब तक शमी ने 12 वनडे में 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान 17 रन देकर तीन विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है.

13. कुलदीप यादव  
कुलदीप यादव मौजूदा समय में टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर हैं. कुलदीप भारतीय पिचों पर कहर बरपा सकते हैं. कुलदीप ने 2022 से लेकर अब तक 21 वनडे में 34 विकेट लिए हैं. छह रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है.  कुलदीप यादव चाइनामैन स्पिनर के रुप में जाने जाते हैं. बलखाती गेंदों से विपक्षी टीम को नस्तेनाबुत करने की जिम्मेदारी कुलदीप पर होगी.

14. मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. 2022 से वनडे के पहले पावरप्ले में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. गति के साथ सिराज दोनों तरफ गेंद स्विंग करवा सकते हैं. उनके पास अच्छी बाउंसर भी है. वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर सिराज काबिज हैं. 2022 से लेकर अब तक 25 वनडे में 46 विकेट लिए हैं.

15. शार्दुल ठाकुर 
शार्दुल ठाकुर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. 40 वनडे में शार्दुल के नाम 59 विकेट हैं. वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. शार्दुल ठाकुर मैदान पर जमे हुए बल्लेबाजों का आउट करने में माहिर हैं.