scorecardresearch

टीम इंडिया ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, जानिए टॉप 5 बड़ी जीत

अंडर-19 वर्ल्ड कप में 5 सबसे बड़ी जीतों में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने केन्या के खिलाफ 430 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं, शनिवार के बाद अब इंडियन टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप अंडर-19 वर्ल्ड कप
हाइलाइट्स
  • 5 सबसे बड़ी जीतों में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है

  • अब इंडियन टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने युगांडा के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 326 रनों के मार्जिन अंतर से बड़ी जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. आपको बता दें, ये अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास की भारत की सबसे बड़ी और ओवरऑल दूसरी सबसे बड़ी जीत बन गई है.

326 रनों के मार्जिन से मैच किया अपने नाम 

आपको बता दें, यह भारतीय टीम की अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार तीसरी जीत है. अब भारत ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए क्वार्टर-फाइनल में पहुंच चुका है. मैच की बात करें, तो भारत ने पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान भारत ने 405 रन बनाए और इसके बाद युगांडा के नौ खिलाड़ियों ने कुल 79 रन का स्कोर किया. भारत ने इस मुकाबले को 326 रनों के मार्जिन से अपने नाम किया. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी 5 जीत

गौरतलब है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में 5 सबसे बड़ी जीतों में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम ने केन्या के खिलाफ 430 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं, शनिवार के बाद अब इंडियन टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने युगांडा को 326 रनों से हराकर ये स्थान हासिल किया है.

जीत     मार्जिन     टारगेट     ऑपोजिशन टीम 
ऑस्ट्रेलिया 430 रन   481 रन   केन्या    
इंडिया     326 रन 406 रन युगांडा 
ऑस्ट्रेलिया     311 रन 371 रन पापुआ न्यू गिनी
श्रीलंका 311 रन 420 रन केन्या 
वेस्टइंडीज 301 रन 403 रन स्कॉटलैंड 

पांच बड़ी जीतों में तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया ही है, जिसमें उसने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 311 रन से जीत दर्ज की थी. चौथे नंबर पर श्रीलंका है जिसने केन्या को 311 रन से हराया था. और आखिर में पांचवे स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है जिसने स्कॉटलैंड के खिलाफ 301 रन की जीत दर्ज की थी.