scorecardresearch

WTC Final 2025: डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए बढ़ी Team India की मुश्किलें, 7 सीरीज, 18 टेस्ट बचे और रेस में हैं 5 टीमें, जानें किसका दावा मजबूत 

ICC World Test Championship Final: अभी भी भारत सहित कुल पांच टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की दौड़ में शामिल हैं जबकि डब्ल्यूटीसी की 2023-25 की साइकल में 7 सीरीज और 18 टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं. हालांकि कौन सी दो टीम फाइनल में पहुंचेगी, ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी. आइए जानते हैं किस टीम का और क्या बन रहा समीकरण?

 Indian Team (File Photo: PTI) Indian Team (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया को फाइनल खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना ही होगा

  • 22 नवंबर 2024 से खेलनी है भारत को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज 

WTC 2025 final Scenarios: न्यूजीलैंड से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलने की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही थी. सबसे अधिक भारत के अंक थे लेकिन 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उधर, ऑस्ट्रेलिया जो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर था, वह पहले स्थान पर पहुंच गया है. 

कौन सी दो टीमें पहुंचेगी फाइनल में, ये कहना अभी होगी जल्दबाजी
भारत को क्लीन स्वीप करने के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के बाद साउथ अफ्रीका ने  WTC Final खेलने की दावेदारी मजबूती से ठोकी है. अभी भी भारत सहित कुल पांच टीमें फाइनल खेलने की दौड़ में शामिल हैं जबकि डब्ल्यूटीसी की 2023-25 की साइकल में 7 सीरीज और 18 टेस्ट मैच खेले जाने बाकी हैं.

हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी. WTC टेबल में यदि कोई टीम 60 प्रतिशत अंकों पर अपना अभियान समाप्त करती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के ज्यादा आसार रहेंगे. भारत ने पिछली बार 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून 2025 से लॉडर्स में खेला जाना है.

सम्बंधित ख़बरें

फाइनल की रेस में कौन-कौन सी टीमें शामिल और कौन बाहर 
डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की रेस में जो पांच टीमें शामिल हैं, उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका शामिल हैं. पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज की टीम फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया से 22 नवंबर 2024 से खेलनी है. 

आपको मालूम हो कि डब्ल्यूटीसी का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. टेस्ट मैच जीतने वाली टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 अंक मिलते हैं. मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.

किस टीम को फाइनल में खेलने के लिए क्या करना होगा
1. टीम इंडिया: भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल तक कुल पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. इन्हीं पांच मैचों में प्रदर्शन के आधार पर यह तय हो जाएगा कि भारत ब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा या नहीं. टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया से उसके घरेलू मैदान पर 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक खेलनी है. पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ में 22-26 नवंबर तक खेला जाना है. पांचवा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी 2025 तक सिडनी में खेला जाएगा. यदि टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को चार मुकाबलों में हरा देती है तो इससे उसके 65.79% अंक हो जाएंगे और वह आराम से डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी. 

यदि ऐसा नहीं हो पाता है भारत को दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. यदि कीवी टीम अंग्रेजों को 3-0 से हरा देती है तो उसके 64.29% अंक हो जाएंगे. उधर, साउथ अफ्रीकी की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान को 2-0 से हरा देती है तो उसके पास 69.44% अंक होंगे.ऐसे में अफ्रीका के सर्वाधिक अंक होंगे और भारत दूसरे स्थान पर होगा. इस तरह से भारत फाइनल खेलेगा. भारत को फाइनल खेलने को लेकर दूसरा समीकरण यह बन रहा है कि यदि ऑस्ट्रेलिया से भारत 2-3 के अंतर से टेस्ट मैच हारे, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज 1-1 पर छूटे, साउथ अफ्रीका दोनों सीरीज 1-1 से ड्रॉ करे, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज 0-0  से ड्रॉ रहे, तो ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया 58.77% अंक के साथ टॉप पर रहेगा. भारत 53.51% अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहेगा.

2. ऑस्ट्रेलिया: इस टीम को अभी कुल सात टेस्ट मैच खेलने हैं. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारत से और दो मैच श्रीलंका से खेलना है. ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए सात में से कम से कम पांच मैच जीतने होंगे. ऐसा नहीं होने पर दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. यदि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से भी जीतने में सफल रहता है तो यह टीम भारत से आगे रहेगी, भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में दोनों टेस्ट हार जाए. 

3. साउथ अफ्रीका: इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर दो-दो मैचों की दो टेस्ट सीरीज श्रीलंका और पाकिस्तान से अभी खेलने हैं.  साउथ अफ्रीका को डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए ये चारों मैच जीतने होंगे. यदि यह टीम ऐसा कर देती है तो उसके 69.44% अंक हो जाएंगे और साउथ अफ्रीका टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों में जीत और एक में डॉ पर 63.89% अंक रहेंगे वहीं, तीन जीत और एक हार से 61.11% अंक रहेंगे. ऐसे में इस टीम को दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहना होगा. 

4.न्यूजीलैंड: भारत को टेस्ट मैच में 3-0 से हराने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने को लेकर न्यूजीलैंड की उम्मीदें कायम हैं. अभी इस टीम को इंग्लैंड से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अपने होम ग्राउंड पर खेलने हैं. यदि यह टीम तीनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो इसके 64.29% अंक हो जाएंगे. इस तरह से यह टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की दावेदार बन जाएगी. यदि न्यूजीलैंड टीम एक भी टेस्ट मैच हारती है तो इसका अंक प्रतिशत 57.14 पर आ जाएगा. इसके बाद इस टीम को अन्य टीमों पर निर्भर रहना होगा. 

5. श्रीलंका: इस टीम को अभी दो-दो मैचों की दो टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से खेलनी है. यदि श्रीलंका की टीम चारों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो उसके 69.23% प्वाइंट्स हो जाएंगे. इस तरह से यह टीम बिना किसी दूसरी टीमों के जीत-हार पर निर्भर रहते हुए डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंच जाएगी. यदि यह टीम 3 मैचों में भी जीतती है तो 61.54 प्रतिशत अंक के साथ उसकी उम्मीदें फाइनल खेलने को लेकर कायम रहेंगी. दो टेस्ट मैच हारने के बाद श्रीलांक टीम रेस से बाहर हो जाएगी.

पाकिस्तान सहित इन टीमों का कट चुका है पत्ता 
डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज का लगभग पत्ता कट चुका है. पाकिस्तान को अभी दो-दो मैचों की दो टेस्ट सीरीज अफ्रीका और वेस्ट इंडीज से खेलनी है. यदि पाक टीम चारों मैच जीत भी जाए तो उसके कुल 52.38% अंक होंगे, जो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए काफी नहीं हैं. ऐसी स्थिति में इस टीम को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. हालांकि इसकी उम्मीद बहुत कम है. उधर, इंग्लैंड टीम को न्यूजीलैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

यदि यह टीम तीनों मैच जीत भी जाए तो भी इसके कुल 48.86% अंक ही रहेंगे. इस तरह से हम कह सकते हैं यह टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. बांग्लादेश को वेस्ट विंडीज में जाकर उससे दो टेस्ट मैच खेलने हैं. यदि यह टीम दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी उसके कुल 39.58% अंक ही रहेंगे. इस तरह से यह टीम टॉप-2 में नहीं पहुंच पाएगी. उधर, वेस्ट इंडीज टीम को बांग्लादेश और पाक से दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं. यदि यह टीम चारों टेस्ट मैच जीत भी जाती है तो भी इसका जीत प्रतिशत 43.59% ही रहेगा. इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह टीम रेस से बाहर हो चुकी है.