scorecardresearch

Cricket World Cup 2023: चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया, चारों बार टूर्नामेंट में भारत के किस-किस खिलाड़ी ने जीता दिल

टीम इंडिया चौथी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले टीम इंडिया साल 1983, 2003 और 2011 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. टीम इंडिया ने 2 बार वर्ल्ड कप जीता है. साल 1983 में रोजर बिन्नी ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे. सचिन तेंदुलकर ने दो बार 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

भारत 4 बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. हर टूर्नामेंट में दिल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को जानिए भारत 4 बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. हर टूर्नामेंट में दिल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को जानिए

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. ये चौथा मौका है, जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. इससे पहले भारत साल 1983, 2003 और 2011 के वर्ल्ड कप का फाइनल में खेल चुका है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं. इसी तरह से साल 1983 में रोजर बिन्नी ने शानदार खेल दिखाया था. जबकि साल 2003 और 2011 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. चलिए उस टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.

1983 में रोजर बिन्नी का कमाल-
साल 1983 वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने शानदार प्रदर्शन किया था. उस विश्व कप में रोजर बिन्नी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थी. उन्होंने टूर्नामेंट के 8 मैचों में 18 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. इस दौरान उनका औसत 18.56 का रहा था. जबकि इकोनॉमी रेट 3.81 का था. एक मैच में बिन्नी ने 4 खिलाड़ियों को आउट किया था. फाइनल में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.

2003 वर्ल्ड कप में चला सचिन का बल्ला-
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का बल्ला साल 2003 वर्ल्ड कप में बोला था. सचिन ने कुल 11 मैचों में 673 रन बनाए थे. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाया था. उस दौरान सचिन तेंदुलकर का स्ट्राइक रेट 89.25 था.

2011 वर्ल्ड कप में भी सचिन का जलवा-
2011 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने टूर्नामेंट के 9 मैचों में 482 रन बनाए थे. सचिन ने ये रन 53.55 की औसत से बनाए थे. इस टूर्नामेंट में मास्टर ब्लास्टर ने 2 शतक और 2 अर्धशतक बनाया था. सचिन इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो खिलाड़ियों में शामिल थे.

2023 में कोहली का विराट जलवा-
साल 2023 वर्ल्ड कप चल रहा था. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में 711 रन बना चुके हैं. कोहली ने किसी भी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी़ बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 2003 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में 3 शतक लगा चुके हैं, जबकि 5 फिफ्टी बनाया है.

ये भी पढ़ें: