scorecardresearch

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप पर फिर कब्जा जमाने के लिए Team India तैयार, रनों की झड़ी लगा चुके हैं Virat, कप्तान Rohit Sharma के निशाने पर है ये रिकॉर्ड

Virat Kohli मौजूदा समय में फॉर्म में हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर रनों का अंबार लगा सकते हैं. इससे पहले के टी-20 विश्व कप की बात करें तो लगभग हर मैच में टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला बोला है. टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है.

Rohit Sharma and Virat Kohli (Getty Images) Rohit Sharma and Virat Kohli (Getty Images)
हाइलाइट्स
  • टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट के नाम

  • शाकिब अल हसन ने चटकाए हैं सबसे अधिक विकेट

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून 2024 से होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार विश्व कप यूएस और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया इस विश्व कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी. भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. आइए जानते हैं इस मैच में रोहित शर्मा कौन सी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं और विराट कोहली का रिकॉर्ड टी-20 विश्व कप में कैसा रहा है?

रनों के मामले में विराट से आगे कोई नहीं
विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में फॉर्म में हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में एक बार फिर रनों का अंबार लगा सकते हैं. इससे पहले के टी-20 विश्व कप की बात करें तो लगभग हर मैच में टीम इंडिया के इस धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला बोला है. टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है. 27 मैचों में विराट कोहली ने 131.30 के स्ट्राइ रेट से 1141 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली के नाम टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 27 मैचों में 14 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. 

नॉकआउट मैचों में भी विराट का रहा है दबदबा
टी-20 विश्व कप में कोहली सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट और औसत वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट का इस मेगा इवेंट में औसत 81.5 और स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है. टी-20 विश्व कप के नॉकआउट मैचों में भी विराट का दबदबा रहा है. वह नॉकआउट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

सम्बंधित ख़बरें

नॉकआउट में कोहली के नाम सबसे अधिक फिफ्टी है. नॉकआउट में बेस्ट औसत भी विराट का है. विराट कोहली टी-20 विश्व कप में दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं. ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं कर सके हैं. विराट को 2014 और 2016 के विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. विराट का विश्व कप में बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है.

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली: 27 मैचों में 131.30 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन. 
2. महेला जयवर्धने: 31 मैचों में 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 मैच.
3. क्रिस गेल: 33 मैचों में 142.75 के स्ट्राइक रेट से 965 रन.
4. रोहित शर्मा: 39 मैचों में 127.88 के स्ट्राइक रेट से 963 रन.
5. तिलकरत्ने दिलशान: 35 मैचों में 124.06 के स्ट्राइक रेट से 897 रन.

रोहित शर्मा सिर्फ इतना रन बनाते ही पहुंच जाएंगे इस स्थान पर 
भारतीय टीम इस साल टी-20 विश्व कप के पहले मैच में आयरलैंड टीम से भिड़ेगी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित बल्ले से बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़कर टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचने का मौका है.

क्रिस गेल ने टी-20 वर्ल्ड कप में 33 मुकाबले खेलकर 965 रन अपने नाम किए हैं. उनके बाद चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. वह अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में 39 मैच खेलकर 963 रन अपने नाम कर चुके हैं. इस तरह से गेल को पीछे करने के लिए रोहित शर्मा को केवल तीन और रनों की जरूरत है. वहीं यदि वह अपने हजार रन पूरे करना चाहते हैं तो उन्हें 63 रन की जरूरत होगी.

हिटमैन के नाम है यह रिकॉर्ड 
रोहित शर्मा ने टी-20 विश्व कप के पहले एडिशन से लेकर अब तक सभी विश्व कप में खेला है. उनके नाम इस टूर्नामेंट में कुल 39 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है जो इस बार और आगे बढ़ जाएगा. दूसरे नंबर पर 36 मुकाबले खेलने वाले बांगलादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन हैं. इसके अलावा लिस्ट में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान 35 मैच, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 34 मैच, पाकिस्तान के शाहिद अफीरीद 34 मैच शामिल हैं.

इसके बाद शोएब मलिक, महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल का नाम आता है. ये सभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. विराट कोहली ने महज 27 मुकाबले खेले हैं. इसका मतलब वह इस साल के सारे मैच खेलने के बाद भी रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाएंगे. भारतीय टीम टी-20 विश्व कप 2007 की विजेता रह चुकी है.

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
1. विराट कोहली: 27 मैचों में 14 बार 50 रन से अधिक स्कोर बनाए हैं.
2. क्रिस गेल: 33 मैचों में 9 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.
3. रोहित शर्मा: 39 मुकाबलों में 9 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.
4. महेला जयवर्धने: 31 मैचों में 7 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.
5. डेविड वॉर्नर: 34 मैचों में 6 बार 50 से अधिक रन बनाए हैं.

टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज
1. शाकिब अल हसन: 36 मैचों में 47 विकेट.
2. शाहिद अफरीदी: 34 मुकाबलों में 39 विकेट.
3. लसिथ मलिंगा: 31 मैचों में 38 विकेट.
4. सईद अजमल: 23 मैचों में 36 विकेट.
5. अजंता मेंडिस: 21 मैचों में 35 विकेट.

T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के ग्रुप मैच
5 जून: भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय 8:00 पीएम
9 जूनः भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय 8:00 पीएम
12 जूनः भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय 8:00 पीएम
15 जूनः भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय 8:00 पीएम

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल. रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.