scorecardresearch

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ODI और T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बुमराह और जडेजा की हुई वापसी

भारतीय टीम में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सहित स्टार खिलाड़ियों की दूसरे T20I से वापसी होगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पिछली दो टी20 सीरीज में आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं.

Team India Squad for England Team India Squad for England
हाइलाइट्स
  • T20I श्रृंखला साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से शुरू होगी

  • जसप्रीत बुमराह की वापसी

भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी. एजबेस्टन (Edgbaston),बर्मिंघम (Birmingham) में रीसिड्यूल पांचवें टेस्ट के बाद तीन मैचों का T20I और ODI असाइनमेंट खेला जाएगा. तीन मैचों की T20I श्रृंखला साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से शुरू होगी, जबकि तीन ODI मैच 12 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होंगे.

इनकी हुई वापसी
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सहित स्टार खिलाड़ियों की दूसरे T20I से वापसी होगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पिछली दो टी20 सीरीज में आराम करने के बाद वापसी कर रहे हैं. अर्शदीप सिंह, जिन्होंने आयरलैंड T20I में एक भी गेम नहीं खेला उन्हें ODI के लिए अपना पहला कॉल-अप मिला है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने T20I सेट-अप में अपना स्थान बरकरार रखा है, लेकिन वह ODI मिक्स का हिस्सा नहीं है. सीमित ओवरों की दोनों टीमों में रोहित होंगे जो कप्तान के रूप में कोविड -19 के साथ इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से चूक गए हैं.ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी आयरलैंड में शानदार आईपीएल सीजन और कप्तानी के बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं. तेजतर्रार बड़ौदा के खिलाड़ी ने अपने पहले सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाया और बल्ले से चौके-छक्के उड़ाए. हार्दिक के साथ शिखर धवन भी एकदिवसीय टीम में सलामी बल्लेबाजों के साथ वापसी करेंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ T20I श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे.

पहले टी20 के लिए टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), आई किशन, आर गायकवाड़, एस सैमसन, एसके यादव, डी हुड्डा, आर त्रिपाठी, डी कार्तिक (विकेट कीपर), एच पांड्या, वी अय्यर, वाई चहल, ए पटेल, आर बिश्नोई, बी कुमार, एच पटेल, ए खान, ए सिंह, यू मलिक

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, एसके यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, एच पटेल, यू मलिक

वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के बाद होने वाली तीन मैचों की टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम का चयन किया है."भारतीय बोर्ड ने पहले घोषणा की थी कि बुमराह 1 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. बता दें कि रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच पिछले साल की पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का एक हिस्सा है जिसे इंडियन कैंप में कोविड -19 के प्रकोप के कारण चौथे टेस्ट के बाद विलंबित करना पड़ा था.