ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से रौंदने के बाद अब टीम इंडिया की अगली भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ है. यहां ब्लू टीम क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में मेजबान टीम के साथ दो-दो हाथ करेगी. आइए आज जानते हैं क्या है मैच का शेड्यूल और टाइमिंग और किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल?
टी-20 में सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी
टीम इंडिया को इस टूर पर तीन टी-20, इतने ही वनडे और 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पहले ही स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है. बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान चुना है. टेस्ट में रोहित शर्मा तो वनडे में केएल राहुल और टी-20 में सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.
टीम इंडिया सिर्फ तीन खिलाड़ियों का चयन तीनों फॉर्मेट के लिए
साउथ अफ्रीका दौरे पर तीनों फॉर्मेट के लिए कुल 32 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें मात्र तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका चयन सभी फॉर्मेट के स्क्वॉड में हुआ है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने इस टूर पर होने वाले लिमिटेड ओवर मैचों के लिए बीसीसीआई से आराम मांगा है. ये दोनों खिलाड़ी इस टूर पर सिर्फ टेस्ट मैच खेलने पहुंचेंगे.
भारतीय टीम इस प्रकार है
1. टी-20 सीरीज के लिए: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
2. वनडे सीरीज के लिए: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.
3. टेस्ट सीरीज के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, लोकेश राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.
अफ्रीकी टीम ये खिलाड़ी हैं शामिल
टी-20 फॉर्मेट के लिए: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनीएल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रेट्जके, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.
वनडे के लिए: एडम मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन और लिजाद विलियम्स.
टेस्ट के लिए: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोट्जे, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडम मारक्रम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.
ऐसा है शेड्यूल
टी-20 सीरीज
10 दिसंबरः पहला टी-20 डरबन में रात 9.30 बजे से.
12 दिसंबर: दूसरा टी-20 गकबरहा में रात 9.30 बजे से.
14 दिसंबर- तीसरा टी-20 जोहानसबर्ग में रात 9.30 बजे से.
वनडे सीरीज
17 दिसंबर- पहला वनडे जोहानसबर्ग में दोपहर 1.30 बजे से.
19 दिसंबर- दूसरा वनडे गकबरहा में दोपहर 4.30 बजे से.
21 दिसंबर- तीसरा वनडे पार्ल में दोपहर 4.30 बजे से.
टेस्ट सीरीज
26 से 30 दिसंबरः पहला टेस्ट सेंचुरियन में दोपहर 1.30 बजे से.
3 से 7 जनवरी: दूसरा टेस्ट केपटाउन में दोपहर 2 बजे से.
यहां देख सकते हैं मैच
भारत-साउथ अफ्रीका मैच का आनंद आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं. वहीं ऑनलाइन इन मैचों को देखने के लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगिन करना होगा.
टेस्ट मैच में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड्स
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इसमें भारत ने 15 में जीत हासिल की है जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि दक्षिण अफ्रीकी मैदान पर भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब है और टीम वहां खेले गए 23 टेस्ट में से महज 3 में ही जीत हासिल कर पाई है. 12 टेस्ट में भारतीय टीम को हार मिली है जबकि सात ड्रॉ रहे हैं.