
Test Cricket 150th Anniversary: क्रिकेट के सबसे पुराने और खेल प्रेमियों के सबसे चहेते प्रारूप टेस्ट क्रिकेट के 150 साल पूरे होने वाले हैं. पुरुषों के टेस्ट क्रिकेट की 150वीं सालगिरह मार्च 2027 में मनाई जाएगी. इस खास मौके के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने विशेष प्लान बनाया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा.
150 साल, एक टेस्ट, पिंक बॉल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की घोषणा के अनुसार, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस खास मौके पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. यह मुकाबला 11-15 मार्च को खेला जाएगा. यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का पहला पुरुष डे-नाइट टेस्ट होगा. हाल ही में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों ने भी टेस्ट मैच खेला था.
1877 में खेला गया था पहला टेस्ट
इतिहास का पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था. यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में ही खेला गया था. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने पर भी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में आमने-सामने आए थे. इत्तेफाक से इस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से बाज़ी मारी थी.
पहला टेस्ट और 1977 में शताब्दी टेस्ट दोनों ही दिन में खेले गए थे. इस बार हालांकि इस ऐतिहासिक मैच को फ्लडलाइट्स में खेला जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि यह मौका खेल की विरासत और इसके विकास दोनों के लिए एक बेहतरीन होगा. उन्होंने कहा, "एमसीजी में 150वीं वर्षगांठ टेस्ट महान क्रिकेट आयोजनों में से एक होगा. रोशनी में खेलना हमारे खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास दोनों का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा."
खास रहा था शताब्दी सालगिरह टेस्ट
ग्रीनबर्ग ने 100वीं सालगिरह पर हुए टेस्ट को याद करते हुए कहा, "शताब्दी टेस्ट ने कई शानदार यादें दीं. इसमें डेविड हुक्स का टोनी ग्रेग को लगातार पांच चौके लगाना, रिक मैककोस्कर का टूटे जबड़े के साथ बल्लेबाजी करना और डेरेक रैंडल का जुझारू शतक शामिल है. मुझे यकीन है कि 150वां टेस्ट अपने स्तर पर आजीवन यादें बनाएगा."
यह मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा नहीं होगा. लेकिन यह सीज़न के 12 टेस्ट में से एक होगा. इसमें श्रीलंका में तीन, घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ तीन और भारत में पांच टेस्ट शामिल होंगे.